Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Uttarakhand Fake Corona Testing: कुंभ में फ़र्ज़ी कोरोना टेस्ट का खुलासा, ईडी ने दिल्ली से देहरादून तक लैब्स पर मारे छापे, फर्जी बिल, लैपटॉप और 30.9 लाख रुपए बरामद

Uttarakhand Fake Corona Testing: कुंभ में फ़र्ज़ी कोरोना टेस्ट का खुलासा, ईडी ने दिल्ली से देहरादून तक लैब्स पर मारे छापे, फर्जी बिल, लैपटॉप और 30.9 लाख रुपए बरामद

Uttarakhand Fake Corona testing: उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान फर्जी कोरोना टेस्टिंग का मामला सामने आया है। ED ने शुक्रवार को इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पांच डायग्नोस्टिक फर्मों के टॉप अधिकारियों के घरों और ऑफिस की तलाशी ली।

Advertisement
Uttarakhand Fake Corona Testing
  • August 7, 2021 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

देहरादून. उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान फर्जी कोरोना टेस्टिंग का मामला सामने आया है। ED ने शुक्रवार को इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पांच डायग्नोस्टिक फर्मों के टॉप अधिकारियों के घरों और ऑफिस की तलाशी ली। इस दौरान फर्जी बिल, लैपटॉप, मोबाइल फोन, संपत्ति के कागजात और 30.9 लाख रुपए नगद जब्त किए गए।

जांच एजेंसी ने जिन कंपनियों पर छापा मारा, उनमें नोवस पाथ लैब्स, DNA लैब्स, मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज, डॉ. लाल चंदानी लैब्स और नलवा लैबोरेटरीज शामिल हैं। देहरादून, हरिद्वार, दिल्ली, नोएडा और हिसार में तलाशी ली गई। राज्य सरकार इन्हें पहले 3 करोड़ 40 लाख रुपये का भुगतान कर चुकी है।

उत्तराखंड पुलिस ने इस मामले शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद ED ने जांच शुरू की। इन प्रयोगशालाओं को उत्तराखंड सरकार ने कुंभ मेले के दौरान रैपिड एंटीजन टेस्ट और RT-PCR टेस्ट कराने का ठेका दिया था। आरोप है कि इन्होंने टेस्टिंग की जितनी संख्या दिखाई, उतनी हुई नहीं थी। लिस्ट में बहुत से नाम फर्जी थे।

ED ने बताया कि उन्होंने कई लोगों के लिए एक ही मोबाइल नंबर, पते और फॉर्म का इस्तेमाल किया। बिना टेस्ट किए ही कई लोगों के नाम इसमें जोड़ दिए गए। इनमें से बहुत से लोग ऐसे थे, जो कुंभ गए ही नहीं थे। इन लैब्स की फर्जी निगेटिव टेस्टिंग की वजह से उस समय हरिद्वार में पॉजिटिविटी रेट 0.18% रहा, जो कि हकीकत में 5.3% था।

Gas Connection: गैस कनेक्शन को लेकर अच्छी खबर, मिलने जा रही है ये फ्री सुविधा

Bom Blast Threat : अमिताभ बच्चन के बंगले समेत 4 जगहों पर बम रखने की धमकी देने वाले 2 गिरफ्तार, नशे में किया था कॉल

Tags

Advertisement