Delhi Unlock 6: दिल्ली में नई गाइडलाइंस, बिना दर्शक खुल सकेंगे स्टेडियम-स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स, अभी बंद रहेंगे सिनेमाहॉल-मल्टीप्लेक्स

Delhi Unlock 6 : दिल्ली अनलॉक-6 के तहत भी अभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को राहत नहीं मिली है। सरकार ने अभी भी सिनेमाघर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स को बंद रहने वाली एक्टिविटीज की कैटेगरी में ही रखा है। हालांकि स्पोर्ट्स क्लब और स्टेडियम को अनलॉक-6 में खोलने की इजाजत दे दी गई है।

Advertisement
Delhi Unlock 6: दिल्ली में नई गाइडलाइंस, बिना दर्शक खुल सकेंगे स्टेडियम-स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स, अभी बंद रहेंगे सिनेमाहॉल-मल्टीप्लेक्स

Aanchal Pandey

  • July 4, 2021 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली अनलॉक-6 के तहत भी अभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को राहत नहीं मिली है। सरकार ने अभी भी सिनेमाघर, थिएटर, मल्टीप्लेक्स को बंद रहने वाली एक्टिविटीज की कैटेगरी में ही रखा है। हालांकि स्पोर्ट्स क्लब और स्टेडियम को अनलॉक-6 में खोलने की इजाजत दे दी गई है।

DDMA द्वारा जारी औपचारिक आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में सोमवार से स्टेडियम/स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स खुल सकेंगे लेकिन बिना दर्शकों के। इससे पहले दिल्ली में स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने की इजाजत थी लेकिन सिर्फ उन लोगों की ट्रेनिंग के लिए जो किसी राष्ट्रीय या अंतरार्ष्ट्रीय स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं और राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित करने के लिए।

दिल्ली में सरकारी दफ्तर में ग्रेड-1 ऑफिसर 100% क्षमता से काम करेंगे और बाकी स्टाफ 50% ऑफिस में और 50% वर्क फ्रॉम होम करेंगे। प्राइवेट दफ्तरों को 50% क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही खोला जा सकेगा।

सभी मार्केट, मार्केट कॉम्प्लेक्स और मॉल सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुले रहेंगे। जबकि रेस्टोरेंट 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुल सकेंगे। मैरिज हॉल बैंक्विट हॉल और होटल में अधिकतम 50 लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत है।

Uttarakhand CM Pushkar Dhami: उत्तराखंड के नए सीएम बने पुष्कर धामी, त्रिवेंद्र रावत को पछाड़ बने मुख्यमंत्री

UP Conversion Case: धर्मांतरण मामले में पुलिस ने तीन और को रिमांड पर लिया, फंडिंग से जुड़े नए राज आए सामने

Tags

Advertisement