Corona Case: देश में संक्रमितों का आंकड़ा घटा, लेकिन मौतों की संख्या अभी भी चिंताजनक, पिछले 24 घंटे में 955 लोगों की मौत

Corona Case : देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, जबकि मरने वालों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। जहां कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा कम हुआ है वहीं मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है।

Advertisement
Corona Case: देश में संक्रमितों का आंकड़ा घटा, लेकिन मौतों की संख्या अभी भी चिंताजनक, पिछले 24 घंटे में 955 लोगों की मौत

Aanchal Pandey

  • July 4, 2021 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, जबकि मरने वालों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। जहां कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा कम हुआ है वहीं मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,071 नए कोरोना केस आए और 955 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले शुक्रवार को 44,111 नए केस दर्ज किए गए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 52,299 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 10,183 एक्टिव केस कम हो गए। हालांकि मौत का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक बना हुआ है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 63,87,849 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 35,12,21,306 हुआ।

Dr. VK PAUL on Second Wave: अभी खत्म नहीं हुई कोरोना की दूसरी लहर, तीसरी लहर का आना या न आना हमारे हाथ में- डॉ वीके पॉल

UP Zila Panchayat Adhyaksh Election: यूपी में जिला पंचायत की 53 सीटों पर वोटिंग आज, बीजेपी और सपा की सीधी टक्कर

Tags

Advertisement