Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Inflation in July: आज से आपकी जेब पर पड़ेगा डाका, अमूल दूध महंगा, बैंकिंग चार्ज भी बढ़ा, जानें और क्या-क्या चीजें डालेंगी आपके बजट पर असर

Inflation in July: आज से आपकी जेब पर पड़ेगा डाका, अमूल दूध महंगा, बैंकिंग चार्ज भी बढ़ा, जानें और क्या-क्या चीजें डालेंगी आपके बजट पर असर

Inflation in July: पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी की मार झेल रही आम जनता के लिए बुरी खबर है। इस महीने यानी जुलाई में उन्हें और जेब ढीली करनी पड़ेगी। नया महीना शुरू होते ही कई और चीज़ों के दाम बढ़ रहे हैं, जो खर्चा बढ़ाने वाला है। दूध हो या फिर बैंक की किसी सर्विस का चार्ज, जुलाई में सब महंगा हो रहा है।

Advertisement
Inflation in July
  • July 1, 2021 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी की मार झेल रही आम जनता के लिए बुरी खबर है। इस महीने यानी जुलाई में उन्हें और जेब ढीली करनी पड़ेगी। नया महीना शुरू होते ही कई और चीज़ों के दाम बढ़ रहे हैं, जो खर्चा बढ़ाने वाला है। दूध हो या फिर बैंक की किसी सर्विस का चार्ज, जुलाई में सब महंगा हो रहा है।

अमूल दूध के दाम गुरुवार यानी आज से बढ़ रहे हैं, दिल्ली हो या महाराष्ट्र या फिर यूपी-गुजरात एक जुलाई से अमूल के मिल्क प्रोडक्ट महंगे मिलने शुरू हो गए हैं। अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला लिया है।

एक जुलाई से नया दाम लागू होने के बाद अमूल गोल्ड 58 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताज़ा 46 रुपये प्रति लीटर, अमूल शक्ति 52 रुपये प्रति लीटर के दाम से मिलेगा।

वहीं देश के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अब पैसा निकालने पर चार्ज बढ़ा दिया है। अब ग्राहक महीने में चार बार ही पैसा निकाल पाएगा, अगर इससे अधिक बार ब्रांच से पैसा निकाला गया तो 15 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना होगा। ये सिर्फ ब्रांच में नहीं बल्कि एसबीआई के एटीएम पर भी ये नियम लागू होगा।

स्टेट बैंक ने इसके अलावा चेक को लेकर भी चार्ज बढ़ाने का फैसला लिया है, अब किसी भी खाताधारक को एक वित्तीय वर्ष में 10 चेक मुफ्त में मिलेंगे। इससे अतिरिक्त के लिए उसको चार्ज देना होगा. SBI के अलावा AXIS BANK, IDBI BANK ने भी अपने SMS चार्ज, लॉकर चार्ज में बदलाव किया है, जो एक जुलाई से लागू होगा।

देना होगा डबल टीडीएस

एक जुलाई से एक अहम बदलाव ये भी होने जा रहा है कि जिन लोगों ने दो साल से अपना आयकर रिटर्न नहीं भरा है, अब एक जुलाई से उन्हें अधिक TDS देना होगा। ये नया नियम उनपर लागू होगा जिनका हर साल 50 हजार रुपये से अधिक का टीडीएस कटता है।

Sikh Call for Love Jihad law: कथित जबरन धर्मपरिवर्तन मामले में 2 में से 1 लड़की वापस लौटी, सिख समुदाय ने की “लव जिहाद” कानून बनाने की मांग

Milk Price Hike: महंगे तेल ने लगाई जनता की जेब में आग, अमूल ने 2 रूपये लीटर बढ़ाए दूध के दाम

Tags

Advertisement