सिंगापुर. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और एच. एस. प्रनॉय सिंगापुर ओपन वर्ल्ड सुपरसीरीज के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे. कश्चप ने दक्षिण कोरिया के ली ह्यून इल को 33 मिनट में 21-11, 21-13 से हराया. दूसरी ओर, प्रनॉय ने हांगकांग के वोंग विंग कि विंसेट को 40 मिनट […]
सिंगापुर. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और एच. एस. प्रनॉय सिंगापुर ओपन वर्ल्ड सुपरसीरीज के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे. कश्चप ने दक्षिण कोरिया के ली ह्यून इल को 33 मिनट में 21-11, 21-13 से हराया. दूसरी ओर, प्रनॉय ने हांगकांग के वोंग विंग कि विंसेट को 40 मिनट में 21-15, 21-17 से हराया. ओपन में महिला युगल वर्ग से भी भारत के लिए अच्छी खबर आई और ज्वाला गुट्टा तथा अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही. भारतीय जोड़ी ने सिंगापुर इनडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में दक्षिण कोरिया की गो एह रा और यू हे वून को 33 मिनट में 21-12, 21-16 से हराया. मिश्रित युगल वर्ग में भारत के तरूण कोना और एन. सिक्की रेड्डी को दक्षिण कोरिया के को सुंग ह्यून और किम हा ना की जोड़ी ने 29 मिनट में 21-15, 21-17 से मात दी.
IANS