Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • SP MP ST Hassan Attcak On Modi Govt: ‘शरिया’ में मोदी सरकार के दखल के कारण फैला कोरोना महामारी : एसटी हसन

SP MP ST Hassan Attcak On Modi Govt: ‘शरिया’ में मोदी सरकार के दखल के कारण फैला कोरोना महामारी : एसटी हसन

SP MP ST Hassan Attcak On Modi Govt: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद एसटी हसन ने कोरोना संक्रमण और हाल ही में आए चक्रवात तौकता और यास को लेकर बेतुके तर्क दिया है. एसटी हसन ने इसके लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि ये सभी प्राकृतिक आपदाएं हमारे देश में आ रही हैं क्योंकि भाजपा सरकार ने शरिया में हस्तक्षेप किया है.

Advertisement
SP MP ST Hassan Attcak On Modi Govt:
  • June 4, 2021 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद एसटी हसन ने कोरोना संक्रमण और हाल ही में आए चक्रवात तौकता और यास को लेकर बेतुका तर्क दिया है. एसटी हसन ने इसके लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि ये सभी प्राकृतिक आपदाएं हमारे देश में आ रही हैं क्योंकि भाजपा सरकार ने शरिया में हस्तक्षेप किया है.

उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी कानूनों के जरिए मुसलमानों को निशाना बनाया गया. पिछले सात वर्षों में, सरकार ने ऐसे कानून बनाए हैं जो केवल धार्मिक भेदभाव पैदा करते हैं. सरकार के अन्याय ने कोरोना महामारी और दो बार तूफान का कारण बना है. यदि पृथ्वी न्याय नहीं करती है, तो आकाश न्याय करता है. हसन ने आगे कहा, “देश के 99 प्रतिशत लोग धार्मिक हैं. हम सभी मानते हैं कि कोई और है जो दुनिया को चलाता है और दुनिया में न्याय करता है. जब आकाश आदमी अपना न्याय करता है, तो कोई नहीं या लेकिन नहीं. ‘नहीं देखा कि अतीत में कितनी लाशों का अपमान किया गया है। कुत्तों को लाशें खानी पड़ीं.  शवों को नदी में बहा दिया गया. श्मशान घाट में शवों को जलाने के लिए लकड़ी नहीं मिली.’

हसन ने आगे कहा कि इस सरकार में गरीबों का कोई हक नहीं है. बड़े लोगों को ही अधिकार है. जिसने अमीरों को पैदा किया उसने गरीब को भी पैदा किया, वही सबका मालिक है. देश के राजकुमारों को देखकर मैं आगे आशा करता हूं कि आने वाले समय में और भी स्वर्गीय आपदाएं आएं.

Delhi Unlock 2.0 : दिल्ली में लॉकडाउन जारी रहेगा या 7 जून से 2.0 अनलॉक होगा? अरविंद केजरीवाल जल्द फैसला करेंगे

Hemkunt Foundation Covid Center Destroyed : गुड़गांव में हेमकुंट फाउंडेशन द्वारा स्थापित कोविड केंद्र में गुंडों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

Tags

Advertisement