बोले नीतीश, बीजेपी की पैकेज की नहीं ‘पैकेजिंग’ की योजना

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार को पैकेज देने की दिशा में कुछ कार्रवाई होने को लेकर चर्चा है, जिसके हिसाब से यह ‘पैकेज’ नहीं, बल्कि ‘पैकेजिंग’ की योजना है. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया माध्यमों से जानकारी मिली है कि राज्य को पैकेज […]

Advertisement
बोले नीतीश, बीजेपी की पैकेज की नहीं ‘पैकेजिंग’ की योजना

Admin

  • April 8, 2015 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार को पैकेज देने की दिशा में कुछ कार्रवाई होने को लेकर चर्चा है, जिसके हिसाब से यह ‘पैकेज’ नहीं, बल्कि ‘पैकेजिंग’ की योजना है. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया माध्यमों से जानकारी मिली है कि राज्य को पैकेज देने की दिशा में कुछ कारवाई होने को लेकर चर्चा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद की गई ब्रीफ्रिंग भी राजनीतिक नजरिए से की गई है. यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महज पैकेजिंग योजना है.

अलग-अलग जो काम रुके हुए हैं, सबको मिला-जुलाकर बस एक साथ पैकेजिंग कर देना है.’नीतीश ने दोहराया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना मुख्य मांग है. इसके बिना बिहार का विकास असंभव है और यह सबसे पुरानी मांग है.’

नीतीश ने कहा, ‘इसमें अल्ट्रा मेगा पावर परियोजना की बात कही गई है, लेकिन इस योजना की स्वीकृति पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सैद्धांतिक रूप से दी थी. पानी और बिजली को चिह्न्ति करने की बात चल रही है.’ उन्होंने कहा कि इसी तरह मोकामा में राजेंद्र सेतु के बराबर में एक नया पुल बनाने की बात की गई है, जबकि चार साल पहले ही कहा गया है कि मोकामा में एक पुल बनेगा. उन्होंने कहा, ‘अलग-अलग जो काम रुके हुए हैं, सबको मिला-जुलाकर बस एक साथ पैकेजिंग कर देना है.’नीतीश ने दोहराया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना मुख्य मांग है. इसके बिना बिहार का विकास असंभव है और यह सबसे पुरानी मांग है.’

 

Tags

Advertisement