छत्तीसगढ़ के बाद एमपी में थप्पड़बाज एडीएम का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक दुकान खुली मिलने पर वहां के एक लड़के को महिला प्रशासनिक अधिकारी द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया है। 

Advertisement
छत्तीसगढ़ के बाद एमपी में थप्पड़बाज एडीएम का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Aanchal Pandey

  • May 24, 2021 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

इंदौर. मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक दुकान खुली मिलने पर वहां के एक लड़के को महिला प्रशासनिक अधिकारी द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया है। 

मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के शाजापुर की अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय का थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने दो दिन पहले कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक जूते की दुकान में मौजूद बच्चे को थप्पड़ मारा था।

दरअसल, एडीएम राय दो दिन पहले कोराना कर्फ्यू को लागू करवाने शहर में अपनी टीम के साथ घूम रही थीं। तभी उन्हें एक दुकान खुली हुआ दिखी। जिसपर उन्होंने वहां मौजूद बच्चे सवाल किया। उनके सवाल पर बच्चे ने कहा कि यह दुकान उसकी घर में है। इसी पर अपर कलेक्टर बरस पड़ीं और बच्चे को थप्पड़ मार दिया। अपर कलेक्टर बोलीं कि जब घर मीरकला में है तो झूठ क्यों बोल रहा है। तमाचा जड़ने का यह मामला उस वक्त तो अधिकारियों द्वारा दबा दिया गया लेकिन अब 2 दिन बाद यह वीडियो वायरल होकर चर्चाओं में आ गया है।

https://twitter.com/FaisalNadeemAMU/status/1396739821058461696

सूरजपुर में भी मारा था थप्पड़

इससे पहले छत्तासीगढ़ के सूरजपुर के डीएम का वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया था। उन्होंने युवक के मोबाइल भी तोड़ दिए थे। बाद में सरकार ने युवक को नया मोबाइल दिया और डीएम को तत्काल प्रभाव से जिले से हटा दिया गया।

Wedding on a plane : लॉकडाउन और सीमित मेहमानों के चलते परिवार ने हवाई जहाज बुक कर 160 मेहमानों की मौजूदगी में हवा में कराई शादी, उठे सवाल

Bihar Extend Lockdown : 1 जून तक बिहार में बढ़ा लॅाकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्विट कर दी जानकारी

Tags

Advertisement