Wedding on a plane : देश में कोरोना का कहर है। कई राज्यों में लॉकडाउन है। इससे शादी-ब्याह में ही सीमित लोगों की ही इजाजत है। लेकिन एक कपल ने आसमान में शादी कर ली। क्योंकि जमीन पर लॉकडाउन लगा हुआ था।
चेन्नई. देश में कोरोना का कहर है। कई राज्यों में लॉकडाउन है। इससे शादी-ब्याह में ही सीमित लोगों की ही इजाजत है। लेकिन एक कपल ने आसमान में शादी कर ली। क्योंकि जमीन पर लॉकडाउन लगा हुआ था।
तमिलनाडु के मदुरै में हवा में शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शादी के लिए दो घंटे की यह उड़ान रविवार सुबह 7 बजे मदुरै अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से भरी गई थी। जब विमान मीनाक्षी अम्मन मंदिर के ऊपर उड़ रहा था, तो युगल शादी के बंधन में बंध गए। बताया गया कि शादी में 161 रिश्तेदार मौजूद थे। युगल ने ये दावा किया है कि जो भी लोग आए थे उनके आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव थी।
https://twitter.com/Ashoke_Raj/status/1396721005528117250
तमिलनाडु में 24 मई से 31 मई तक टोटल लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी। ऐसे में राज्य में किसी तरह के आयोजन की इजाजत नहीं दी गई। इस वीडियो के आने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसपी ने अपने बयान में कहा है कि अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया है। ये अजीब तरह का उल्लंघन है।