UP Assembly Election 2022 : आगामी यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी और संघ की अहम बैठक, पीएम मोदी और अमित शाह रहे शामिल

UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मंथन शुरू कर दिया है। प्रदेश को लेकर संगठन के बीच रणनीति तैयार की गई। इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के बीच रविवार को मंत्रणा हुई।

Advertisement
UP Assembly Election 2022 : आगामी यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी और संघ की अहम बैठक, पीएम मोदी और अमित शाह रहे शामिल

Aanchal Pandey

  • May 24, 2021 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मंथन शुरू कर दिया है। प्रदेश को लेकर संगठन के बीच रणनीति तैयार की गई। इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के बीच रविवार को मंत्रणा हुई।

ऐसा माना जा रहा है कि ये बैठक आगामी यूपी चुनाव के लिए है। जिसमें आगे की रणनीति तय की गई। पार्टी सूत्रों का दावा है कि शीर्ष नेताओं के बीच हो रही यह बैठक बेहद अहम है।

मालूम हो कि एक हफ्ता पहले भी यूपी में पंचायत चुनाव में मिली हार को लेकर बीजेपी में मंथन हुआ था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंचायत चुनाव की समीक्षा बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष और पंचायत चुनाव से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे थे।

झांसी के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ से 4 डॉक्टरों ने की मिलने की कोशिश, पुलिस ने हिरासत में लिया

Wrestler Susheel Kumar Arrested : तमाम अटकलों के बीच आखिर दिल्ली से धरे गए पहलवान सुशील कुमार, 1 लाख का था ईनाम

Tags

Advertisement