UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मंथन शुरू कर दिया है। प्रदेश को लेकर संगठन के बीच रणनीति तैयार की गई। इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के बीच रविवार को मंत्रणा हुई।
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मंथन शुरू कर दिया है। प्रदेश को लेकर संगठन के बीच रणनीति तैयार की गई। इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के बीच रविवार को मंत्रणा हुई।
ऐसा माना जा रहा है कि ये बैठक आगामी यूपी चुनाव के लिए है। जिसमें आगे की रणनीति तय की गई। पार्टी सूत्रों का दावा है कि शीर्ष नेताओं के बीच हो रही यह बैठक बेहद अहम है।
मालूम हो कि एक हफ्ता पहले भी यूपी में पंचायत चुनाव में मिली हार को लेकर बीजेपी में मंथन हुआ था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंचायत चुनाव की समीक्षा बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष और पंचायत चुनाव से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे थे।