सिंगर हंसराज हंस के गनमैन ने नींद में चलाई 23 गोली, मौके पर मौत

शिरोमणि अकाली दल के नेता और सूफी गायक हंस राज हंस के घर पर उनके गनमैन की गोली लगने से मौत हो गई. ये हादसा गनमैन से गलती से गोली चलने की वजह से हुआ.

Advertisement
सिंगर हंसराज हंस के गनमैन ने नींद में चलाई 23 गोली, मौके पर मौत

Admin

  • October 3, 2015 5:28 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

जालंधर. शिरोमणि अकाली दल के नेता और सूफी गायक हंस राज हंस के घर पर उनके गनमैन की गोली लगने से मौत हो गई. ये हादसा गनमैन से गलती से गोली चलने की वजह से हुआ.

दरअसल हंसराज का गनमैन जसवीर घर के बाहर सोया हुआ था और एके-47 उसके पास रखी हुई थी और गनमैन से गलती से ट्रिगर दब गया. जिसके बाद एके-47 से लगातार 23 गोलियां चली जिनमें से कई गोली गनमैन जसवीर के सिर में लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बता दें कि जसवीर दो साल से हंस राज हंस के गनर के तौर पर काम कर रहा था. अब पुलिस मामले की जांच सभी पहलुओं से कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि जसवीर ने आत्महत्या की है या ये हत्या का मामला तो नहीं है. हवलदार जसवीर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

 

Tags

Advertisement