इंडिया न्यूज के रिपोर्टर ललित मोहन का कोरोना से निधन, कैलाश अस्पताल में ली आखरी सांस

आईटीवी-नेशनल इनपुट टीम के वरिष्ठ विशेष संवाददाता ललित मोहन का शनिवार को महज 60 साल की उम्र में कोरोना की वजह से निधन हो गया. ललित मोहन के इस अचानक निधन से परिवारवालों को गहरा सदमा लगा है. ललित कुछ दिन पहले ही कोरोना पॅाजिटिव पाए गए थे उसके बाद उन्हें कैलाश  हॅास्पिटल में भर्ती कराया गया

Advertisement
इंडिया न्यूज के रिपोर्टर ललित मोहन का कोरोना से निधन, कैलाश अस्पताल में ली आखरी सांस

Aanchal Pandey

  • May 1, 2021 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. आईटीवी-नेशनल इनपुट टीम के वरिष्ठ विशेष संवाददाता ललित मोहन का शनिवार को महज 60 साल की उम्र में कोरोना की वजह से निधन हो गया. ललित मोहन के इस अचानक निधन से परिवारवालों को गहरा सदमा लगा है. ललित कुछ दिन पहले ही कोरोना पॅाजिटिव पाए गए थे उसके बाद उन्हें कैलाश हॅास्पिटल में भर्ती कराया गया. बीच में उनकी हालत स्थिर होने लगी थी, लेकिन शनिवार शाम को अचानक हालत बिगड़ने लगी और अंत में डॅाक्टर ने जवाब दे दिया. ललित अपने पीछे पत्नी और बच्चो को अकेला छोड़ गए.

ललित इंडिया न्यूज के साथ बहुत दिनों से जुड़े हुए थे. उनके काम करने का तरीका हर किसी को बहुत पसंद आता था. वह अपने काम के प्रति बहुत ही सच्चे और ईमानदार थे. इस खबर को सुनकर उनके साथ काम करने वाले लोगों को गहर सदमा लगा है. इस मुशकिल घड़ी में आईटीवी की पूरी टीम उनके परिवारवालों के साथ है. भगवान  उनके आत्मा को शांति दें और भगवान उनके परिवार को इस सकंट की घडीं में उन्हें मजबूत बनाए रखे.

India Corona Update: देश में कोरोना का कोहराम, बीते 24 घंटे में मिले 4 लाख से ज्यादा नए केस, 3 हजार 523 लोगों की मौत

RJD MP Shahbuddin Death: आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन, तिहाड़ जेल के डीजी ने की पुष्टि

Tags

Advertisement