Gangaram Hospital 25 Patient Dead : गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 25 गंभीर मरीज की मौत, मात्र दो घंटे का बचा है ऑक्सीजन , 60 मरीजों की जान खतरे में

Gangaram Hospital 25 Patient Dead : दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन  की कमी के कारण 25 मरीजों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अस्पताल के पास अब महज दो घंटे की ही ऑक्सीजन बची है और करीब 60 मरीजों की जान खतरे में हैं.

Advertisement
Gangaram Hospital 25 Patient Dead :  गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 25 गंभीर मरीज की मौत, मात्र दो घंटे का बचा है  ऑक्सीजन , 60 मरीजों की जान खतरे में

Aanchal Pandey

  • April 23, 2021 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन  की कमी के कारण 25 मरीजों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अस्पताल के पास अब महज दो घंटे की ही ऑक्सीजन बची है और करीब 60 मरीजों की जान खतरे में हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 25 बीमार मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल में ऑक्सीजन बस दो घंटे और चलेगी. वेंटिलेटर  प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता है. ऑक्सीजन की कमी की वजह से 60 अन्य बीमार मरीजों की जान जोखिम में है.

दिल्ली में सर गंगा राम अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने आगे कहा कि आईसीयू और आपात-चिकित्सा विभाग में गैर-मशीनी तरीके से वेंटिलेशन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के बाद कई अस्पतालों ने कोरोना पीड़ित नए मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है.

फिलहाल, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में 500 से ज्यादा संक्रमित मरीज भर्ती हैं और इनमे से 150 मरीज ‘हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने गुरुवार रात सरकार को आपात संदेश भेजकर कहा था कि स्वास्थ्य केंद्र में केवल पांच घंटे के लिए ऑक्सीजन बची है और तुरंत इसकी आपूर्ति का अनुरोध किया था. पिछले चार दिनों में शहर के कई निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है. कुछ अस्पतालों ने दिल्ली सरकार से मरीजों को दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों में भी भेजने का अनुरोध किया.

सर गंगाराम अस्पताल की तरह ही दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में कुछ ही समय का ऑक्सीजन का स्टॉक बचा है. ऐसे में आईसीयू में बची हुई ऑक्सीजन इस्तेमाल करने और वार्डों में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अस्पताल ने नए कोरोना मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है. इसी तरह रोहिणी स्थित बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भी ऑक्सीजन की किल्लत के बाद नए मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया गया है. इसी तरह अपोलो, मैक्स, विमहंस जैसे अस्पतालों में भी कुछ समय के लिए नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लिखे पत्र में, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि छह निजी अस्पतालों ने गुरुवार शाम तक ऑक्सीजन की आपूर्ति समाप्त कर दी थी. ये राठी अस्पताल, संतोम अस्पताल, सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शांति मुकुंद, तीरथ राम शाह अस्पताल और यूके नर्सिंग होम थे.  सिसोदिया ने पत्र में आरोप लगाया कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक रहे हैं. गुरुवार की रात 8 बजे, गंगा राम अस्पताल ने भी सरकार को बताया कि उसके पास केवल पांच घंटे की ऑक्सीजन शेष थी.

Supreme Court on Corona Crisis: सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार की लगाई फटकार, पूछा- प्लान क्या है?

Oxygen Crisis in India: कोरोना महामारी से बचाने के लिए भारतीय वायु सेना आई आगे, दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन और दवाओं को एयरलिफ्ट करना शुरू

Tags

Advertisement