हाजीपुर. इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत बिहार पर्व की कड़ी में वैशाली के जिला मुख्यालय वैशाली पहुंचे. वैशाली केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की कर्मभूमि रही है और वो इस सीट से कई बार लोकसभा पहुंचे हैं.
वैशाली, जहां गौतम बुद्ध ने आखिरी उपदेश दिया, जहां जैन तीर्थंकर महावीर पैदा हुए. वैशाली में मुख्य चुनावी मुद्दों में सालाना बाढ़, बिजली कटौती, सड़क समस्या, बेरोजगारी प्रमुख हैं.
वैशाली जिले में बिहार विधानसभा की 8 सीटें हैं. इस समय वैशाली के हाजीपुर से रामविलास पासवान सांसद हैं. 2010 में हुए चुनावों में सभी 8 सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी.
वैशाली में इस बार जातीयता हावी है. वैशाली में दो विधानसभा की सीटों में यादव वोट निर्णायक हैं और तीन विधानसभा सीटों पर सवर्ण वोट निर्णायक है.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो: