Devendra Fadnavis Nephew Vaccine: तन्मय फडणवीस की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमे वो कथित रूप से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने की बात कर रहे है। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने भी ट्वीट के जरिए दावा किया है कि पूर्व सीएम के काम उम्र के भतीजे ने टीकाकरण करवाया है।
मुंबई/ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर विवादो में फंस गए है। इस बार विवादो की वजह उनके भतीजे तन्मय फडणवीस है। दरअसल तन्मय फडणवीस की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमे वो कथित रूप से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने की बात कर रहे है। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने भी ट्वीट के जरिए दावा किया है कि पूर्व सीएम के काम उम्र के भतीजे ने टीकाकरण करवाया है।
जानकारी के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस के भतीजे तन्मय एक इंजीनियर हैं और उन्होंने अपना कोरोना का पहला टीका मुंबई में लिया था जिसके बाद उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज़ नागपुर में ली है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
@Dev_Fadnavis your nephew got his second shot of the vaccine. Is he above 45 years of age? @COVIDNewsByMIB @narendramodi @SaketGokhale pic.twitter.com/hXRstJzGBo
— nameit_opind (@NameitOpind) April 19, 2021
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अभी जब 45 वर्ष से ज्यादा की उम्र का टीकाकरण चल रहा है। तो भाजपा नेता के भतीजे को वैक्सीन आखिर कैसे मिल गई? कांग्रेस ने मांग की है कि उद्धव सरकार, पूर्व सीएम के भतीजे को गिरफ्तार करे। उन्होंने लिखा कि भाजपा नेताओं के परिवारों का जीवन महत्वपूर्ण है, लेकिन बाकियों के जीवन का क्या, क्या उनका जीवन कुछ भी नहीं है!
Corona Case In India : पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 1,761 की मौत, 2.59 लाख से अधिक केस