Delhi Corona Update : दिल्ली में कोरोना ने तोड़े पिछले सारे रिकार्ड, 24 घंटों में 17,282 केस, 104 लोगों की मौत

Delhi Corona Update: दिल्ली में बुधवार 17,282 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 9,952 कोरोना से ठीक हो हैं इसके साथ ही  104 मौतें हुई हैं. कुल कोरोना मरीजों की संख्या 7,67,438 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में महामारी के प्रसार में कोविड -19 मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और "इसमें कोई ढिलाई नहीं है". हालांकि, मंत्री ने दोहराया कि लॅाकडाउन  स्थिति का हल नहीं है,

Advertisement
Delhi Corona Update : दिल्ली में कोरोना ने तोड़े पिछले सारे रिकार्ड, 24 घंटों में 17,282 केस, 104 लोगों की मौत

Aanchal Pandey

  • April 14, 2021 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. भारत में मंगलवार को कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटों में 184,372 केस दर्ज किए गए थे  इसके साथ ही भारत में कुल कोविड के मामले 13,873,825 हो गए हैं.  भारत ने एक ही दिन में कोविड -19 के कारण 1,027 मौतें भी देखीं गईं. इस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या 172,115 पहुंच गई है.

महाराष्ट्र सरकार ने आज शाम 8 बजे से राज्य में लॅाकडाउन जैसे प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है और अगले 15 दिनों तक केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी जाएगी. राज्य ने पिछले 24 घंटों में 60,212 मामले दर्ज किए. दिल्ली में 13,468 नए कोविड -19 मामले देखे गए.

दिल्ली में बुधवार 17,282 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 9,952 कोरोना से ठीक हो हैं इसके साथ ही  104 मौतें हुई हैं. कुल कोरोना मरीजों की संख्या 7,67,438 हो गई है. आपको बता दें कि दिल्ली में अबतक कोरोना ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. पहली बार राजधानी में इतनी संख्या में केस सामने आए हैं. दिल्ली के श्मशान, कब्रिस्तान शवों को जलाने में दिक्कत आ रही है कोविड -19 से केवल 13 दिनों में 409 लोगों को जलाया गया है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में महामारी के प्रसार में कोविड -19 मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और “इसमें कोई ढिलाई नहीं है”. हालांकि, मंत्री ने दोहराया कि लॅाकडाउन  स्थिति का हल नहीं है, और लोगों को सलाह दी कि जरूरत पड़ने पर घर से निकलें. सार्वजनिक जगह पर जाने से बचें, मास्क पहनें और बीमारी से निपटने के लिए कोविड-19-नियम का पालन करें.

कुल मामलों में पांच सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (3,519,208), केरल (1,172,882), कर्नाटक (1,074,869), तमिलनाडु (940,145), और आंध्र प्रदेश (928,664) हैं.

 कोरोनावायरस के मामले दुनिया भर में 138,000,581 हो गए हैं. वहीं 111,021,803 की रिकवरी हुई है, जबकि 2,971,104 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. अमेरिका 32,069,710 के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है, इसके बाद भारत, ब्राजील, फ्रांस और रूस हैं. हालांकि, यह सक्रिय मामलों की कुल संख्या के संदर्भ में है, अमेरिका चार्ट में सबसे ऊपर है, इसके बाद भारत, फ्रांस ,ब्राजील और बेल्जियम हैं.

Corona Fake News Alert : सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर प्लाजमा उपलब्ध करवाने वाले नंबर का वायरल सच

UP CM Yogi Adityanath Corona Positive : उत्तर प्रदेश सीएम कोरोना पॅाजिटिव, खुद किया सेल्फ आइसोलेट

Tags

Advertisement