Night Curfew in Ghaziabad :कोरोना वायरस के बढ़ते केस को देखते हुए यूपी के गाजियाबाद में आज रात यानी गुरुवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने यह फैसला लिया है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते गुरुवार रात से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया जा रहा है. नाइट कर्फ्यू आज से 17 अप्रैल तक चालू रहेगा.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते केस को देखते हुए यूपी के गाजियाबाद में आज रात यानी गुरुवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने यह फैसला लिया है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते गुरुवार रात से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया जा रहा है. नाइट कर्फ्यू आज से 17 अप्रैल तक चालू रहेगा.
राजधानी लखनऊ समेत में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं कानपुर और वाराणसी में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 जिलों की समीक्षा बैठक की जहां कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इसके बाद फैसला लिया गया कि 500 से अधिक एक्टिव केस होने पर नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला जिलाधिकारी खुद ले सकते हैं.