Sapna Chaudhary Monica Dance Video: सपना इस वीडियो में तेरा रेट बढ़गे गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं और साथ में मोनिका भी दिखाई दे रही है. इस गाने को शुशिला ठक्कर ने गाया है.
नई दिल्ली/ हरियाणवी डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस सपना चौधरी जब डांस करती है तो लोग उनके ठुमकों के दीवाने हो जाते हैं. हरियाणवी छोरी सपना चौधरी के स्टेज पर आते ही फैंस अपना आपा खो बैठते है. सपना का अक्सर सोशल मीडिया पर डांस वीडियो वायरल होता रहता है और धमाल मचाती रहती है. हाल ही में सपना का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे उनके साथ मोनिका भी दिखाई दे रही है.
सपना इस वीडियो में तेरा रेट बढ़गे गाने पर उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखा रही हैं. इस गाने को शुशिला ठक्कर ने गाया है. सपना का डांस देखने के लिए हजारों लोग आते है और सपना के डांस में चार चांद लगा देते है. डांस पर लोग ताली और सिटी बजाकर माहोल बना देते है. अगर आप भी सपना का ये डांस देखना चाहते है तो ये वीडियो आप भी देखिए.
बता दें कि सपना के ठुमको पर जवान से लेकर बुजुर्ग तक फिदा हो जाते है तो वहीं बच्चे सपना के स्टेप्स को कॉपी करते है. सपना के इन दिनों कई नए नए गाने रिलीज हो रहे है. हाल ही में सपना का नया गाना ‘छम्मक छल्ला’ रिलीज हुआ है. ये गाना सोशल मीडिया पर कहर मचा रहा है.
Nirahua New Holi Song : निरहुआ का फिर आया होली पर नया गाना गोड़ लागी पहुना, फैंस कर रहें हैं तारीफ