Maha Shivaratri 2021: महाशिवरात्रि के पर्व पर गुलशन कुमार के ये गाने आपको और भक्ति में लीन कर देंगे. भगवान शिव तो वैसे भी तंत्र के महादेव हैं, जो अपने भक्तों की हर पुकार को सुनते हैं और उनकी हर तरह से रक्षा करते हैं. महाशिवरात्रि के पर्व पर पेश है गुलशन कुमार के महादेव भजन. गुलशन कुमार के ये भजन माहौल को भक्ति से भर देंग.
नई दिल्ली/ आज देवो के देव महादेव भोले बाबा का महापर्व यानी महाशिवरात्रि है. पंचांग के अनुसार ये त्योहार हर साल फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. महाशिवरात्रि को देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. हर कोई अपने अपने ढंग से महा प्रभु शिव जी की आराधना करता है. महाशिवरात्रि पर्व मनाने को लेकर कई कथाएं प्रचलित हैं. जिसमें सबसे प्रसिद्ध कथा के अनुसार ये पर्व शिव और माता पार्वती के मिलन की रात के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन पार्वती जी का विवाह भगवान शिव से हुआ था. धार्मिक मान्यता है कि महादेव के इस पावन पर्व जो कोई शिवजी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करता है उसकी समस्त प्रकार की कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. इस दिन लोग पूरे दिन उपवास रखकर भोलेनाथ की उपासना करते हैं. भगवान शिव तो वैसे भी तंत्र के महादेव हैं, जो अपने भक्तों की हर पुकार को सुनते हैं और उनकी हर तरह से रक्षा करते हैं. महाशिवरात्रि के पर्व पर पेश है गुलशन कुमार के महादेव भजन. गुलशन कुमार के ये भजन माहौल को भक्ति से भर देंगे…
गुलशन कुमार का ये भजन माहौल को भक्ति से भर देगा. गुलशा कुमार का गाना. शिव शंकर को जिसने पूजा, उसका ही उद्धार हुआ. अंत काल को भवसागर में, उसका बेडा पार हुआ….
गुलशन कुमार का ये भजन माहौल को भक्ति से भर देगा. गुलशा कुमार का गाना. चलो भोले बाबा के द्वारे, सब दुःख कटेंगे तुम्हारे, भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा..
गुलशन कुमार का ये भजन माहौल को भक्ति से भर देगा. गुलशा कुमार का गाना. हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ….
गुलशन कुमार का ये भजन माहौल को भक्ति से भर देगा. गुलशा कुमार का ये गाना. सुबह-सुबह ले शिव का नाम…
गुलशन कुमार का ये भजन माहौल को भक्ति से भर देगा. गुलशा कुमार का ये गाना. हे भोले शंकर पधारो…
गुलशन कुमार का ये भजन माहौल को भक्ति से भर देगा. गुलशा कुमार का ये गाना. चलो शिव शंकर के मंदिर….
गुलशन कुमार का ये भजन माहौल को भक्ति से भर देगा. गुलशा कुमार का ये गाना. शिव शंकर को गुनगान करो…
गुलशन कुमार का ये भजन माहौल को भक्ति से भर देगा. गुलशा कुमार का ये गाना. महादेव शंकर है जग से निराला…
गुलशन कुमार का ये भजन माहौल को भक्ति से भर देगा. गुलशा कुमार का शिव चालिसा सुनना ना भुले…
गुलशन कुमार का ये भजन माहौल को भक्ति से भर देगा. गुलशा कुमार की शिव आरती जरुर सुने आखिरी में….