Sandeepa Dhar, Melvin Louis Dance Video: संदीपा धर और मेल्विन लुईस का शानदार डांस वीडियो वायरल. दोनो की जोड़ी सोशल मीडिया पर मचा रही है धमाल. 'पी लूं' गाने पर किया डांस. सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल.
नई दिल्ल/ बॉलीवुड एक्टर संदीपा धर और कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस अपनी डांस वीडियो को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है. जी हां दोनो का डांस वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. उस डांस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. वीडियो में संदीपा धर और मेल्विन लुईस ‘पी लूं’ गाने पर जबरदस्त डांस कर रहे है. दोनो के इस डांस वीडियो को फैंस बार बार देख रहे है और जमकर शेयर कर रहे है.
कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. दोनो की जोड़ी एक साथ काफी कमाल की लग रही है. ‘पी लूं’ गाने पर उन्होंने जबरदस्त कोरियोग्राफी की है. वीडियो को अभी तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस अपनी कोरियोग्राफी के लिए जाने जाते है. संदीपा धर अपनी एक्टिंग और डांस के लिए जानी जाती है. संदीपा धर ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म से की थी. जिसमें सदीप के अपोजिट अशोक ओबरॉय नजर आएं थे. इस फिल्म के लिए स्टारडस्ट, फिल्मफेयर , स्क्रीन अवार्ड्स का नोमिनेशन भी मिला था.
Amrapali Khesari Lal New Film: भोजपुरी एक्ट्रेस खेसारी ने आम्रपाली संग साइन की नई फिल्म