दादरी. यूपी के दादरी के बिसाहड़ा गाँव में गौमांस की अफवाह के बाद भीड़ द्वारा मारे गए मृतक मौहम्मद अखलाक के भाई ने कहा है कि भीड़ से हमारे लोगों को छुड़ाने वाले भी हिंदू ही थे.
बीबीसी में छपी खबर के मुताबिक हमले में मारे गए अखलाक के बड़े भाई जमील ने कहा “हमारा गाँव कभी ऐसा नहीं था. जब हमला हुआ तो बीच बचाव करने वाले, भीड़ से हमारे लोगों को छुड़ाने वाले भी हिन्दू ही थे. हमारे हिन्दू पड़ोसियों ने ही पुलिस को ख़बर की थी.’
इससे पहले गौमांस की अफवाह पर भीड़ ने हमला करके अखलाक नाम के शख्स को जान से मार दिया था जबकि उसके 22 साल के बेटे को भी गंभीर चोट आई हैं. अख़लाक़ के सबसे बड़े पुत्र सरताज भारतीय वायु सेना में हैं.
बीजेपी सांसद ने घटना को बताया हादसा-
बीजेपी के सांसद महेश शर्मा के बयान पर भी विवाद होना शुरू हो गया है. महेश शर्मा का कहना है कि ये मामला सिर्फ एक हादसा है और इसे सांप्रदायिक रंग देना ग़लत है. महेश शर्मा ने कहा, “ये घटना कुछ ग़लतफहमियों की वहज से हुई. इसके लिए जो भी जिम्मेदार हो, उसे सजा मिलनी चाहिए.
पुलिस ने किया 6 लोगों को अरेस्ट-
पुलिस ने इस केस में अभी तक 10 लोगों पर हत्या और दंगा फैलाने का मामला दर्ज किया है, जिसमें अभी 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
फोटो, साभार-बीबीसी