Corona Outbreak In Maharashtra: भारत में भी कोरोना के रोज हजारों मरीज सामने आ रहे थे. हालांकि बीते समय में कोरोना केमरीजों की संख्या भारत में कम हुई थी. लेकिन कुछ दिनों सेमहाराष्ट्र मेंकोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है जो चिंता का विषय बनी हुई है.
Corona Outbreak In Maharashtra: कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया में देखने को मिला और भारत में भी कोरोना के रोज हजारों मरीज सामने आ रहे थे. हालांकि बीतेसमय में कोरोना केमरीजों की संख्या भारत में कम हुई थी. लेकिन कुछ दिनों सेमहाराष्ट्र मेंकोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है जो चिंता का विषय बनी हुई है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 4,787 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. महाराष्ट्र में पिछले सात दिनों से तीन हजार से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
पूरेदेश की बात करें तो कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़ी है और पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,881 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. बुधवार की बात करेंतो कोरोना के नए संक्रमण के मामले 11,610 आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,881 नए संक्रमित मिले हैं. अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,50,201 हो गई है. इस दौरान 101 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,014 हो गई है.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,56,845 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,37,342 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं अब तक 94,22,228 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.
Punjab Local Body Election Result: पंजाब निकाय चुनावों में कांग्रेस की लहर, भाजपा-अकाली दल साफ