बिहार चुनाव के मद्देनज़र इंडिया न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत बिहार पर्व की अगली कड़ी में समस्तीपुर पहुंचे. समस्तीपुर को मिथिला का प्रवेश द्वार कहा जाता है. कभी ये जिला राजा जनक के राज्य का हिस्सा हुआ करता था. कहा जाता है कि पहले समस्तीपुर का नाम सौमवतीपुर था.
समस्तीपुर. बिहार चुनाव के मद्देनज़र इंडिया न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत बिहार पर्व की अगली कड़ी में समस्तीपुर पहुंचे. समस्तीपुर को मिथिला का प्रवेश द्वार कहा जाता है. कभी ये जिला राजा जनक के राज्य का हिस्सा हुआ करता था. कहा जाता है कि पहले समस्तीपुर का नाम सौमवतीपुर था.
जननायक कर्पूरी ठाकुर का जिला है समस्तीपुर. कर्पुरी ठाकुर बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं.उन्होंने देश में समाजवादी आंदोलन में भी प्रमुख भुमिका निभाई थी. कर्पूरी ठाकुर को एक ईमानदार राजनेता के रूप में भी जाना जाता है.
समस्तीपुर में इस बार एनडीए औऱ महागठबंधन में कांटे की टक्कर है. 2010 के विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर की 10 सीटों में से 6 सीटों पर जेडीयू और बाकी बची 4 सीटों में से बीजेपी और आरजेडी को 2-2 सीटें मिली थी. लेकिन 2014 में मोहिउद्दीनगर सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी जीत गई. ये सीट पहले बीजेपी के पास थी.
वीडियो में देखिए पूरा शो: