Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rohtak Incident: रोहतक में कोच और उसके परिवार पर हमला, बच्चे-मां समेत 5 की मौत

Rohtak Incident: रोहतक में कोच और उसके परिवार पर हमला, बच्चे-मां समेत 5 की मौत

Rohtak Incident: आज शाम एक व्यक्ति ने कोच परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी अचानक हुए हमले में परिवार के सदस्य खुद को नहीं संभाल पाए और हमलावर ने एक के बाद एक करके बच्चे और उसकी मां समेत 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. हमलावर मौके से फरार हो गया.

Advertisement
  • February 13, 2021 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Rohtak Incident: रोहतक में देव कालोनी के निकट स्थित जाट अखाड़े में आज शाम एक व्यक्ति ने कोच परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी अचानक हुए हमले में परिवार के सदस्य खुद को नहीं संभाल पाए और हमलावर ने एक के बाद एक करके बच्चे और उसकी मां समेत 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. हमलावर मौके से फरार हो गया. घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया मौके पर एसपी राहुल शर्मा समेत पुलिस अमला पहुंच चुका है.

सूत्रों के मुताबिक गोली कांड के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है यह कोचों के बीच का झगड़ा है हमलावर भी खुद भी कोच है. मरने वालों में मासूम ढाई साल का बच्चा भी शामिल है. सूत्रों का कहना है हमलावर बड़ौदा गांव का रहने वाला सुखविंदर है. हमलावर यहां पर पिछले काफी समय से नौकरी कर रहा था.

Rinku Sharma Murder Case: बजंरग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की चाकू घोंप कर हत्या, मरने से पहले लगाए ‘जयश्रीराम के नारे’

Rahul Gandhi Targeted Narendra Modi Government: राहुल गांधी बोले- कांग्रेस की कोशिश रही, खेती किसानी किसी एक हाथ में न जाए

Tags

Advertisement