CBSE Board 10th, 12th Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ा दी है. बोर्ड 04 मई से 10 जून तक कक्षा 10 और 12 की परीक्षा आयोजित करेगा. कक्षा 12 की परीक्षा समय से पूरी करने के लिए एग्जाम दो शिफ्ट में लिया जाएगा.
CBSE Board 10th, 12th Exam 2021: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं एग्जाम 2021 के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके प्राइवेट छात्रों के लिए खुशखबरी है. दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ा दी है. प्राइवेट उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में एग्जाम के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
बोर्ड 04 मई से 10 जून तक कक्षा 10 और 12 की परीक्षा आयोजित करेगा. कक्षा 12 की परीक्षा समय से पूरी करने के लिए एग्जाम दो शिफ्ट में लिया जाएगा. 2020 में, परीक्षाएं 45 दिन चली थीं जबकि 2021 में परीक्षाएं 39 दिनों में पूरी होनी हैं. इसके बावजूद, बोर्ड का दावा है कि छात्रों को परीक्षा के दौरान दो प्रमुख विषयों की परीक्षा के बीच पर्याप्त गैप दिया गया है. पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए बोर्ड ने इस वर्ष सिलेबस में 30 प्रतिशत की कमी कर दी है.
CBSE Board 10th, 12th Exam 2021 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे CBSE Board 10th, 12th Exam 2021 लिंक पर क्लिक करें.
CBSE Board 10th, 12th Exam 2021 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
ननये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
IBPS PO Interview Admit Card 2021: आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू एग्जाम 2021 एडमिट कार्ड जारी, @ibps.in