अगर आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के दौरान स्मार्टफोन से चिपके रहते है तो यह हरकत आपके रोमांटिक रिश्तों को बर्बाद कर सकती है. यह बात एक रिसर्च से सामने आई है.
न्यूयार्क. अगर आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के दौरान स्मार्टफोन से चिपके रहते है तो यह हरकत आपके रोमांटिक रिश्तों को बर्बाद कर सकती है. यह बात एक रिसर्च से सामने आई है.
अमेरिका के बेयलर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और रिसर्चर जेम्ल राबर्ट ने कहा, ‘स्मार्टफोन हमारी खुशियों को डस सकती है हमारे रोमांटिक रिश्ते को खराब कर सकती है’. बता दें कि 453 वयस्कों पर ‘फबिंग’ को लेकर अध्ययन किया गाया. फबिंग का अर्थ है कि अपने पार्टनर के साथ बक्त बिताते समय लोगों का सेलफोन इस्तेमाल करना.
रिसर्चर राबर्ट्स ने बताया कि जब आप अपने साथी को ‘फब्ड’ (उसकी अनदेखी कर सेलफोन से चिपकना) करते हैं तो इससे विवाद पैदा होता है और रिश्तों में संतुष्टि का स्तर घट जाता है.’ इस रिसर्च में सामने आया कि 46.3 फीसदी लोगों ने अपने साथी को ‘फब्ड’ किया. 22.6 फीसदी लोगों में इसकी वजह से झगड़ा हुआ. वही 36.6 फीसदी लोगों को डिप्रेशन का एहसास हुआ. शोध कंप्यूटर्स इन ह्यूमन बिहेवियर जरनल में प्रकाशित हुआ है.
IANS