Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Private Member Bill On New Agriulture Bill: तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए लोकसभा में लाएंगे प्राइवेट मेंबर बिल: परनीत कौर

Private Member Bill On New Agriulture Bill: तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए लोकसभा में लाएंगे प्राइवेट मेंबर बिल: परनीत कौर

Private Member Bill On New Agriulture Bill: तीन काले कृषि कानून रदद करवाने के लिए लोक सभा में प्राईवेट मैंबर बिल लाया जायेगा. परनीत कौर ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के पंजाब से संसद मैंबर लोक सभा के स्पीकर को भी मिलकर इस सम्बन्धित निवेदन करेंगे

Advertisement
Private Member Bill On New Agriulture Bill
  • February 10, 2021 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Private Member Bill On New Agriulture Bill: परनीत कौर ने आज कहा कि तीन काले कृषि कानून रदद करवाने के लिए लोक सभा में प्राईवेट मैंबरज़ बिल लाया जायेगा. वह आज पंजाब भवन दिल्ली में पंजाब से कांग्रेस पार्टी के बाकी संसद सदस्यों के साथ प्रैस कान्फ़्रेंस को संबोधन कर रहे थे. पंजाब से कांग्रेस पार्टी के संसद सदस्यों की तरफ केंद्र सरकार के किसानों और आम लोगों के लिए के लिए विरोधी कानूनों के विरुद्ध निजी और सांझे तौर पर एक बिल लाए जाने की तजवीज़ है.

परनीत कौर ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के पंजाब से संसद मैंबर लोक सभा के स्पीकर को भी मिलकर इस सम्बन्धित निवेदन करेंगे कि उन को इस यह बिल रिपलीलिंग एंड अमैंडिंग एक्ट 2021’लाने और इस पर चर्चा करने की पहल के आधार पर आज्ञा दी जाये. उन्होने कहा कि जिस तरह पंजाब विधान सभा ने कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए एक्ट के पास किया है, उन को उम्मीद है कि इस बिल को सहयोग मिलेगा और यह संसद में के पास हो जायेगा.

पटियाला से संसद मैंबर ने भाजपा की केंद्र सरकार को कानून की कदरों कीमतों और मानतवो को ख़त्म करने के लिए दोषी ठहराते कहा कि हमारा संविधान अपने लोगों के अधिकारों की रक्षा करन के लिए बनाया गया था. उन्होंने आगे कहा कि वह यह बिल इस लिए ले कर आ रहे हैं जिससे हमारे संविधान को कुचला नहीं जा सके और आंदोलन कर रहे हमारे किसानों को अपनी हिमायत दी जा सके, जो कि अपने ही चुनी हुई सरकार से अपने हक लेने के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए सड़कें पर उतरन के लिए मजबूर हुए हैं. किसानों को अपनी हिमायत देने और उन के हक में अपनी आवाज़ उठानो के लिए हमारे संसद सदस्यों और विधायकों ने भी दिल्ली में करीब महीने से ज़्यादा समय से धरना लगाया हुआ है परंतु केंद्र सरकार, किसानों को अनदेखा करने की तर्ज़ पर लोगों के चुने हुए नुमायंदों प्रति भी अंधी और बोली बनी हुई है.

PM Narendra Modi Rajya Sabha Speech: राज्यसभा में भावुक हुए पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को बताया सच्चा दोस्त

New Labour Law : नए श्रम कानून दे सकते हैं कामगारों को राहत, हफ्ते में सिर्फ 48 घंटे करना होगा काम !

Tags

Advertisement