75 Rupees Jio Plan:रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़ कर एक रिचार्ज प्लान लॉन्च कर रहा है. उसी में से एक है जियो फोन का 75 रुपये वाले रिचार्ज प्लान जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.
नई दिल्ली : आए दिन कोई न कोई कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए-नए प्लान ऑफर निकालती रहती है. इन ऑफर्स की खास बात यह होती है कि वो कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट देते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान ऑफर के बार में बताने जा रहे हैं. वो प्लान है रिलायंस जियो का 75 रुपये वाला प्लान ऑफर जो अपने ग्राहकों को महीने भर (28 दिन) फ्री कॉलिंग देता है. यानी, ग्राहक किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. जियो का यह प्लान कंपनी के ऑल-इन-वन-प्लान्स का हिस्सा है. तो आइए जानते हैं कि जियो फोन के इस 75 रुपये वाले प्लान में और क्या-क्या फायदे मिलते हैं.
दरअसल, पिछले कुछ सालों में डेटा की कीमतों में तेज गिरावट आई है. वहीं रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़ कर एक रिचार्ज प्लान लॉन्च कर रहा है. उसी में से एक है जियो फोन का 75 रुपये वाले रिचार्ज प्लान जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. जियो के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. अगर SMS की बात करें तो प्लान में यूजर्स को 50 SMS भेजने की सहूलियत भी मिलती है. वहीं इस प्लान में यूजर्स को टोटल 3GB डेटा मिलता है. इसके अलावा, प्लान में जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
वैसे तो जियो के सभी प्लान जबरदस्त होते हैं. लेकिन जियो के ऑल-इन-वन प्लान्स में कुल 4 रिचार्ज प्लान हैं. जियो फोन के प्लान 75 रुपये से लेकर 185 रुपये तक के हैं. इन सारे ही रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी ग्राहकों को मिलती है. जियो फोन के 125 रुपये वाले प्लान में 14GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग का बेनेफिट मिलता है. वहीं, 155 रुपये वाले प्लान में 28GB डेटा मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1GB डेटा दिया जाता है. इसके अलावा जियो फोन के 185 रुपये वाले प्लान में 56GB डेटा, फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा यूजर्स को दी जाती है.