Madhya Pradesh Homeless people:मध्य प्रदेश के इंदौर में बेघर बुजुर्गों के साथ ऐसा बरताव किया गया जैसा जानवरों के साथ भी नहीं किया जाता होगा. दरअसल, बुजुर्गों को एक ट्रक में भरकर शहर के बाहर छोड़ने की घटना सामने आई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में शुक्रवार को एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसने सभी को हैरानी और परेशानी में डाल दिया है. मध्य प्रदेश के इंदौर में बेघर बुजुर्गों के साथ ऐसा बरताव किया गया जैसा जानवरों के साथ भी नहीं किया जाता होगा. दरअसल, बुजुर्गों को एक ट्रक में भरकर शहर के बाहर छोड़ने की घटना सामने आई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं अब इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक्शन लेते हुए तीन लोगों को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि इंदौर नगर निगम की एक गाड़ी बेघर बुजुर्गों को शहर के बाहर देवास हाईवे पर सामान समेत छोड़ने पहुंची थी. हालांकि लोगों के विरोध के चलते गाड़ी बुजुर्गों को वापस लेकर वहां से चली गई. इस घटना का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया और उसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि शहर के बाहर इंदौर-देवास हाईवे पर नगर निगम का ट्रक कुछ बेसहारा और बेघर बुजुर्गों को लेकर पहुंचा और उन्हें निगमकर्मी ट्रक से उतारने लगे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने निगम कर्मियों से शहर से बाहर यू हाईवे पर छोड़ने की वजह पूछी तो निगमकर्मी कोई साफ जवाब नहीं दिया.
जब मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में पहुंचा तो, उन्होंने तुरंत दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया और नगर निगम उपायुक्त प्रताप सोलंकी समेत दो और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. साथ ही ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा वृद्धजनों के साथ अमानवीय व्यवहार के संबंध में मुझे जानकारी मिली. इस मामले में जिम्मेदार नगर निगम उपायुक्त सहित दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और कलेक्टर इंदौर को बुजुर्गों की समुचित देखभाल करने का निर्देश दिया है. बुजुर्गों के प्रति अमानवीय व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मेरे लिये नर सेवा ही नारायण सेवा है. हर वृद्ध को आदर, प्रेम और सम्मान मिलना चाहिए; यही हमारी संस्कृति है और मानव धर्म भी’