बिहार चुनाव के मद्देनज़र सभी पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. इंडिया न्यूज के विशेष शो चुनावी चौराहा में आज बक्सर जिले की सियासत पर नज़र डालेंगे औऱ आप को बताएंगे कि इस जिले की डुमरांव विधानसभा सीट पर जनता किन-किन समस्याओं से जूझ रही है और जनता जनार्धन की सरकार से क्या-क्या मांगे हैं.
बक्सर. बिहार चुनाव के मद्देनज़र सभी पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. इंडिया न्यूज के विशेष शो चुनावी चौराहा में आज बक्सर जिले की सियासत पर नज़र डालेंगे औऱ आप को बताएंगे कि इस जिले की डुमरांव विधानसभा सीट पर जनता किन-किन समस्याओं से जूझ रही है और जनता जनार्धन की सरकार से क्या-क्या मांगे हैं.
डुमरांव विधानसभा सीट राजाभोज की नगरी के नाम से जानी जाती है. 2010 में यहां पर जेडीयू के डॉ.दाऊद अली जीते थे. उन्होंने आरजेडी के सुनील कुमार को 18846 वोटों से हराया था लेकिन इस बार जेडीयू और आरजेडी एक साथ चुनाव लड़ रही हैं. इस बार महागठबंधन से जेडीयू के उम्मीदवार ददन सिंह यादव मैदान में हैं.