CLAT 2021 Exam Postponed: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने 09 मई 2021 को होने जा रहे क्लैट 2021 एग्जाम को रद्द कर दिया है. परीक्षा अब 13 मई 2021 को आयोजित की जाएगी. सीबीएसई बोर्ड एग्जाम से क्लैश न हो इसलिए परीक्षा रद्द की गई है.
CLAT 2021 Exam Postponed: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2021 को लेकर बुरी खबर सामने आई है. दरअसल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने 09 मई 2021 को होने जा रहे कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट 2021 एग्जाम को रद्द कर दिया है. क्लैट 2021 एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर इस संबंध में अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में क्लैट 2021 के बारे में सारी जानकारी दी हुई है.
बता दें कि क्लैट 2021 एग्जाम को रद्द करने का निर्णय कंसोर्टियम की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया है. कंसोर्टियम ने इस संबंध में डीटेल्ड नोटिस भी जारी की है. नोटिस के मुताबिक क्लैट 2021 एग्जाम का आयोजन 13 मई 2021 को किया जाएगा. इस दिन यूजी और पीजी एग्जाम दोनों का किया जाएगा. पहले इस परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी 2021 को किया जाएगा.
CLAT UG 2021 एग्जाम देने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है जबकि CLAT PG 2021 यानी LLM प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ डिग्री या समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को 2 घंटे की परीक्षा में कट-ऑफ स्कोर करना जरूरी होगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
https://www.youtube.com/watch?v=hcK3lkU4G3A
APSC Recruitment 2021: APSC ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, @apsc.nic.in