पटना. बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है. पार्टी ने महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य से जंगलराज को खत्म करेगी. छात्रों को लैपटॉप और दलितों को रंगीन टीवी देने का वादा कर बीजेपी ने भी विकास के मुद्दे को एकतरफ रख उसी लोकलुभावन राजनीति की ओर ही कदम बढ़ा दिया है जिस पर पिछले कुछ समय से राजनीतिक दल जीत हासिल करते आए हैं.
पेश हैं विजन डॉक्यूमेंट के मुख्य अंश-
1. हमने बिहार चुनाव के लिए एक एजेंडा तैयार किया है. यह विजन डॉक्यूमेंट विकास का चार्टर है.
2. 2005 में हमने तय किया था कि बिहार से जंगलराज को खत्म करेंगे.
3. जनता दल यूनाइटेड की सरकार में कोई स्थिरता नहीं है.
4. कुछ समय को छोड़ दें तो शुरूआत के 40 सालों तक तो यहां कांग्रेस ने ही राज किया.
5. उसके बाद 15 साल तक राष्ट्रीय जनता दल की सरकार ओर फिर पिछले 10 साल से यहां जेडीयू की सरकार है. इतने लंबे वक्त में तो पूरे राज्य की दशा बदल जानी चाहिए थी.
6. मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था. वहां न सड़क थी न ही बिजली लेकिन हमने पूरे राज्य को 15 वर्ष में बदल कर रख दिया.
7. बिहार को किसी भी तहर की मदद देने के लिए केंद्र सरकार हमेशा तैयार है.
8. इस विजन डॉक्यूमेंट में सबसे ज्यादा जोर इस बात पर है कि गरीबों को उनका हक मिलना चाहिए.
9. मुझे उम्मीद है कि हम बहुमत के साथ जीतेंगे और इस विजन डॉक्यूमेंट में दी गई योजनओं को साकार कर सकें.