Christmas 2020 Gifts : वास्तु के अनुसार क्रिसमस 2020 पर अपनों को दें ये उपहार, चमक उठेगी किस्मत

Christmas 2020 Gifts: ईसाई धर्म के प्रमुख त्योहार में से एक क्रिसमस में महज चंद घंटे बचे है. क्रिसमस के दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था. इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक आपको क्रिसमस के मौके पर कौन से गिफ्ट देने चाहिए.

Advertisement
Christmas 2020 Gifts : वास्तु के अनुसार क्रिसमस 2020 पर अपनों को दें ये उपहार, चमक उठेगी किस्मत

Aanchal Pandey

  • December 24, 2020 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Christmas 2020 Gifts: ईसाई धर्म के प्रमुख्य त्योहारों में से एक क्रिसमस में महज चंद घंटे ही शेष बचे हैं. बता दें कि दिसंबर महीने के आगाज के साथ ही क्रिसमस की तैयारियां धूमधाम से शुरू हो जाती हैं. बच्चे से लेकर बूढों तक में क्रिसमस के त्योहार को लेकर उत्साह देखा जाता है. ईसाई धर्म को मानने वाले लोग क्रिसमस के दिन ईस मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं.

ईसाई के साथ ही दूसरे धर्मों के लोग भी क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. क्रिसमस पर लोगों द्वारा अपने परिवार और दोस्तों को गिफ्ट देने का भी चलन है. इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि वास्तु के मुताबिक आपको कौन से उपहार देने चाहिए जो आपकी किस्मत बदल सकते हैं.

उपहार में दें तस्वीर

  • फल, फूल और हरे भरे पेड़ जीवन शक्ति के प्रतीक है. ऐसी पेटिंग देने से उपहार लेने वाले की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
  • आप क्रिसमस के मौके पर प्रसन्न मुद्रा में फैमिली का कोलाज भी दे सकते हैं. ऐसा करने से मनमुटाव खत्म होगा.
  • सात घोड़े वाली भगवान सूर्य की तस्वीर भी आप क्रिसमस के मौके पर दे सकते हैं. इसे वास्तु के मुताबिक शुभ माना गया है. घर में सुख शांति बढ़ेगी और मन प्रसन्न रहेगा.

चांदी से बनी वस्तु कर सकते हैं गिफ्ट

  • चांदी को शुभता का प्रतीक माना गया है. चांदी से बनी गिफ्ट आप जिस व्यक्ति को देंगे उसके जीवन में खुशहाली आएगी.
  • वास्तुशास्त्र के अनुसार चांदी का हाथी,लक्ष्मी-गणेश,सिक्का या कोई भी शुभ प्रतीक गिफ्ट में देने से आपका और उपहार लेने वाले को धन लाभ होगा
  • चांदी से बनी वस्तु को देने पर व्यक्ति घर में संबंधों में मुधरता बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है.

क्रिसमस पर पौधे भी कर सकते हैं गिफ्ट

  • वास्तुशास्त्र में उपहार के रूप में पौधों का दिया जाना शुभ माना गया है. क्रिसमस के मौके पर आप फूलों और फलों वाले पौधे उपहार में दे सकते हैं.
  • क्रिसमस पर उपहार देने के लिए क्रिसमस ट्री एक अच्छा विकल्प है. क्रिसमस ट्री घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा का नाश करता है.
  • इसके साथ ही आप बांस के पोधे को भी गिफ्ट कर सकते हैं. बांस का पौधा सौभाग्य बढ़ाता है.

https://www.youtube.com/watch?v=oS0SKoHZf2I

SSC Delhi Police SI, CAPF 2020 Result Date: SSC दिल्ली पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2020 रिजल्ट इस दिन होगा जारी, @ssc.nic.in

UPPSC Main Exam 2019 Result: यूपीपीएससी मेंस एग्जाम 2019 रिजल्ट जारी, @uppsc.up.nic.in

Tags

Advertisement