नई दिल्ली. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के यूजर्स को फेसबुक ने एक ख़ास तोहफा दिया है. बुधवार को फेसबुक ने प्रोफाइल पिक्चर में एक और फैसिलिटी को एड कर दिया है. वो यह है कि आप प्रोफाइल पिक्चर के जगह पर किसी शॉर्ट वीडियो को भी अपना प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगा सकते हैं. प्रोफाइल में होने वाला ये चेंज सेलिब्रेट प्राइड फीचर से प्रेरित है.
फेसबुक आये दिन अपने यूज़र के सहूलियत के हिसाब से से अपने साइट अपडेट करती आ रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा यूज़र इस से एड हो सकें.आपको बता दें कि इसके साथ ही फेसबुक ने एक आंकड़ा भी जारी किया है जिससे यह पता चलता है कि हर रोज करीब 1,000,000,000 यानी 100 करोड़ लोग फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल देखते हैं. इसलिए फेसबुक ने मोबाइल प्रोफाइल को रीडिजाइन किया है जिससे आप एक शॉर्ट वीडियो को अपना प्रोफाइल पिक्चर बना सकते है. वीडियो की समय सीमा 7 सेकेंड रखी है.