अहमदाबाद. गुजरात में पटेल समुदाय को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर पिछले महीने हुई क्रांति रैली में हार्दिक पटेल की ओर से दिए गए भाषण की जांच के आदेश हाई कोर्ट ने दिए हैं. गुजरात हाईकोर्ट ने मंगलवार को पुलिस को आदेश दिया है कि 25 अगस्त को हुई ‘क्रांति रैली’ के दौरान दिए गए हार्दिक पटेल के भाषण की जांच करें और जरुरी हो तो उनपर राजद्रोह का केस दर्ज करें.
गौरतलब है कि आरक्षण की मांग को लेकर हुई पाटीदार पटेलों की ‘क्रांति रैली’ में हार्दिक की गिरफ्तारी और रैली में आए लोगों पर लाठीचार्ज के बाद गुजरात के शहरों में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. स्तिथि को काबू में करने के लिए प्रशासन को कई शहरों में कर्फ्यू लगाना पड़ा था.