पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने यूएन महासभा में भाषण देते हुए भारत को यूएनएससी में स्थाई सदस्य बनाने का विरोध किया है. नवाज़ शरीफ ने कहा कि UNSC में स्थाई सदस्य बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है.
न्यूयार्क. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने यूएन महासभा में भाषण देते हुए भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(यूएनएससी) में स्थायी सदस्य बनाने का विरोध किया है. नवाज़ शरीफ ने कहा कि भारत को यूएनएससी में स्थायी सदस्य बनाने की कोई जरूरत नहीं है.
कश्मीर का उठाया मुद्दा:
नवाज शरीफ ने यूएन में अपने भाषण के दौरान कश्मीर का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि यूएन कश्मीर का समाधान निकालने में नाकाम रहा है. उन्होंने कहा कि यूएन ने 1947 से अबतक कश्मीर मुद्दे पर कोई हल नहीं निकाला है. भारत पर आरोप लगाते हुए शरीफ ने कहा कि भारत को कश्मीर में सेना की संख्या में कटौती करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत को सियाचिन से भी अपनी फौज हटा लेनी चाहिए.