VIDEO: जिन मर्दों को लगता है कि लड़कियों को ज्यादा रियायत मिलती है, ये फिल्म जरूर देखें

मुंबई. जिन पुरूषों को लगता है कि महिलाओं को समाज में उनसे ज्यादा रियायतें मिलती हैं या महिलाएं बराबरी और फेमिनिजम के नाम पर ढोंग करती हैं तो वो ये फिल्म जरूर देंखे. 16 मिनट की इस शार्ट फिल्म के जरिए ये समझाने की कोशिश की गई है कि अगर पुरुषों को महिलाओं का रोल […]

Advertisement
VIDEO: जिन मर्दों को लगता है कि लड़कियों को ज्यादा रियायत मिलती है, ये फिल्म जरूर देखें

Admin

  • September 30, 2015 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. जिन पुरूषों को लगता है कि महिलाओं को समाज में उनसे ज्यादा रियायतें मिलती हैं या महिलाएं बराबरी और फेमिनिजम के नाम पर ढोंग करती हैं तो वो ये फिल्म जरूर देंखे.

16 मिनट की इस शार्ट फिल्म के जरिए ये समझाने की कोशिश की गई है कि अगर पुरुषों को महिलाओं का रोल करना पड़े तो क्या होगा और समाज उसको किस तरह से देखेगा. मैन्स वर्ल्ड नाम की इस फिल्म का प्रीमियर 29 सितंबर को हुआ था.

ये शार्ट फिल्म बिल्कुल अलग है. फिल्म की सेटिंग टिपिकल इंडियन स्टाइल में है, जहां बाप-बेटे सुबह टेबल पर बैठकर अखबार पढ़ते हैं और मां-बेटी किचन में खाना बनाती हैं. फिल्म का अगला पार्ट 1 अक्टूबर को रिलीज होगा. विक्रम गुप्ता ने फिल्म का बेहतरीन डायरेक्शन किया है. फिल्म में जमीनी सच्चाई दिखाई गई हैं.

फिल्म के लीड रोल में गौरव पांडेय है, जिन्होंने पिछले साल फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया’ से डेब्यू किया था. फिल्म में कुछ जाने माने चेहरे भी हैं जैसे फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और परिणिति चौपड़ा, सभी ऐक्टर्स ने अपना रोल दमदार तरीके से निभाया है.

 

Tags

Advertisement