Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar Election 2020: बिहार में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी पर चिराग पासवान पर साधी चुप्पी

Bihar Election 2020: बिहार में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी पर चिराग पासवान पर साधी चुप्पी

Bihar Election 2020: पीएम मोदी के चिराग पासवान पर हमलावर ना होने के कई राजनीतिक मायने हैं. चिराग पासवान बिहार में एनडीए से अलग होकर चुनाव तो लड़ रहे हैं लेकिन पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के हनुमान है. चिराग पासवान पर पीएम मोदी की नरमी चुनाव बाद भविष्य के संभावित गठबंधन की ओर इशारा करती है.

Advertisement
Bihar Election 2020
  • October 23, 2020 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में प्रचार करने आज बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नीतीश कुमार के भाषण पर सबके नजरें थी. देखने वाली बात ये थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव के वक्त एनडीए गठबंधन से बाहर निकली लोक जनशक्ति पार्टी के खिलाफ या चिराग पासवान के खिलाफ कुछ बोलते हैं या नहीं? लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. पीएम मोदी ने अपने भाषण में दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी. लेकिन चिराग या एलजेपी के बारे में कुछ नहीं कहा. चिराग भी पीएम मोदी की रैली पर नजर बनाए हुए थे इसलिए पीएम मोदी के भाषण के बाद ही चिराग ने पीएम मोदी को ट्वीट कर शुक्रिया अदा किया.

चिराग पासवान ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बिहार आते हैं और पापा को एक सच्चे साथी के जैसे श्रधांजलि देते है. यह कहना कि पापा की आख़री सांस तक वे साथ थे मुझे भावुक कर गया. एक बेटे के तौर पर स्वाभाविक है पापा के प्रति प्रधानमंत्री जी का यह स्नेह व सम्मान देख कर अच्छा लगा. प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद.’

बिहार के सासाराम में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘साथियों हाल ही में बिहार ने अपने दो सपूतों को खोया है, जिन्होंने यहां के लोगों की दशकों तक सेवा की है. मेरे करीबी मित्र और गरीबों, दलितों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले और आखिरी समय तक मेरे साथ रहने वाले राम विलास पासवान जी को मैं श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं.’

यही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘बाबू रघुवंश प्रसाद सिंह जी ने भी गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर काम किया, वो भी अब हमारे बीच नहीं हैं मैं उन्हें भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’ पीएम मोदी के चिराग पासवान पर हमलावर ना होने के कई राजनीतिक मायने हैं. चिराग पासवान बिहार में एनडीए से अलग होकर चुनाव तो लड़ रहे हैं लेकिन पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के हनुमान है. चिराग पासवान पर पीएम मोदी की नरमी चुनाव बाद भविष्य के संभावित गठबंधन की ओर इशारा करती है.

Chirag Paswan on Nitish Kumar: चिराग पासवान ने बोला नीतीश कुमार पर हमला, कहा- पीएम मोदी का आशीर्वाद लेकर लालू जी की शरण में न चले जाएं साहब

Bihar Elections 2020: तेजस्वी के दस लाख नौकरी देने के दावे के जवाब में बीजेपी ने किया 19 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा

Tags

Advertisement