Whatsapp New Feature: बढ़ते साइबर अपराध के बीच व्हाट्सऐप ने बड़ा ही महत्वपूर्ण फीचर एड किया है. दरअसल यह फीचर पर्सनल चैट को लेकर है. व्हाट्सऐप द्वारा लाए गए इस फीचर की मदद से आप अपनी पर्सनल चैट को छिपा सकेंगे. वहीं अब जब चाहेंगे तो फिर से उस चैट को वापस देख सकेंगे. ऐसे में आपकी पर्सनल चैट लीक होने का खतरा खत्म हो गया है.
Whatsapp New Feature: फेसबुक की सहयोगी कंपनी व्हाट्सऐप नया फीचर लेकर आई है. दरअसल यह नया फीचर पर्सनल चैट को लेकर हैं. बता दें कि हमारे व्हाट्सऐप कई सारे ऐसे कॉन्टैक्ट होते हैं जिनसे हम ज्यादा बातचीत करते हैं. ऐसे में पर्सनल चैट लीक होने का डर भी मन में बना रहता है. कंपनी ने अपने यूजर्स के इसी डर को दूर करने के लिए नया फीचर एड कियया है. इस आर्टिकल में हम आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करके आप व्हाट्सऐप पर अपनी पर्सनल चैट को डिलीट किए बिना छिप सकेंगे.
व्हाट्सऐप पर ऐसे छिपाएं पर्सनल चैट
सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन करें.
इसके बाद जिस चैट को आप छिपाना चाहते हैं उस पर थोड़ी देर तक प्रेस करें.
प्रेस करने पर आपको ऊपर की तरफ आर्काइव ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
आर्काइव ऑप्शन पर क्लिक करते ही पर्सनल चैट छिप जाएगी.
आईफोन यूजर्स ऐसे छिपाएं अपनी पर्सनल चैट
व्हाट्सऐप ओपन करें और चैट लिस्ट में जाएं.
अब उस कॉन्टैक्ट पर राइट स्वाइप करें, जिसे आप छिपाना चाहते हैं.
जैसे ही आप राइट स्वाइप करेंगे, तो आपको आर्काइव ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
अब आपकी चैट छिप जाएगी.
ऐसे वापस ला सकेंगे अपनी हाइड चैट
हाइड चैट को वापस लाने के लिए Whatsapp ओपन करें.
इसके बाद चैट स्क्रीन में सबसे नीचे जाएं.
यहां आपको Archived का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Archived पर लॉन्ग प्रेस करके रखें, अब आपको Unarchive का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
इस तरह से आपकी हाइड हुई चैट वापस आ जाएगी.
WhastsApp New Feature: WhatsApp लाया नया फीचर, इसकी मदद से अकाउंट को बना सकेंगे डबल सिक्योर
https://www.youtube.com/watch?v=1euyKgIL1ZI