Dussehra 2020: अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो रावण संहिता के कुछ उपाय आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं इस उम्मीद के साथ की रावण संहिता के उपाय आपकी जिंदगी में सुख समृद्धि लाएं और जिन परेशानियों का आप सामना कर रहे हैं उससे आपको जल्द छुटकारा मिले. ये उपाय सिद्ध उपाय हैं जिनका तुरंत लाभ मिलता है.
Dussehra 2020: बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के तौर पर हम हर साल दशहरा मनाते हैं. जाने कितने सालों से दशहरा के दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला दहन किया जाता रहा है. इन तीनों पुतलों को हम बुराई के प्रतीक के तौर पर जलाते हैं लेकिन एक सच ये भी है कि रावण महाज्ञाता था जिसने अपने ज्ञान के अहंकार में आकर कई पाप किए. लेकिन ये भी सच है कि रावण से बड़ा पंडित कोई दूसरा नहीं था. रावण ने एक ग्रंथ लिखा था जिसका नाम था रावण संहिता जिसमें कहा जाता है कि हर उस दुख-दर्द का समाधान लिखा है जिसे आप भोग रहे हैं. रावण ने इस ग्रंथ में हर समस्या को विस्तृत तौर पर बताया साथ ही ये भी बताया कि आप उस समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते हैं.
रावण संहिता के कुछ उपाय आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं इस उम्मीद के साथ की रावण संहिता के उपाय आपकी जिंदगी में सुख समृद्धि लाएं और जिन परेशानियों का आप सामना कर रहे हैं उससे आपको जल्द छुटकारा मिले.