Global Hunger Index 2020 ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 की सालाना रिपोर्ट जारी हो गई है. भारत ने 94वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है. भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 की इस लिस्ट में पड़ोसी देश नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश से पीछे हैं.
Global Hunger Index 2020: ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 की सालाना रिपोर्ट जारी हो गई है. दुनिया के 117 देशों के लिए की गई इस रैकिंग में भारत ने 94वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 के मुताबिक 27.3 के साथ भारत भूख के मामले में गंभीर स्थिति में हैं. पिछली वर्ष भारत 117 देश की इस लिस्ट में 102वें स्थान पर मौजूद था. हालांकि भारत ने इस बार अपनी रैकिंग में सुधार किया है, लेकिन कुल देशों की संख्या भी घटी है.
हालांकि चिंता की बात यह है कि भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 की इस लिस्ट में पड़ोसी देश नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश से पीछे हैं. इस लिस्ट में नेपाल 73वें, पाकिस्तान 88वें, बांग्लादेश 75नें स्थान पर मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 13 देश ऐसे हैं जो हंगर इंडेक्स में भारत से पीछे हैं. इनमें रवांडा 97, नाइजीरिया 98, अफगानिस्तान 99, मोजाम्बिक 103, चाड 107 जैसे देश हैं.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की करीब 14 फीसदी जनसंख्या कुपोषण का शिकार है. वहीं भारत के बच्चों में स्टंटिंग रेट 37.4 फीसदी है. स्टन्ड बच्चे वो कहलाते हैं जिनकी लंबाई उनकी उम्र की तुलना में कम होती है और जिनमें भयानक कुफोषण दिखता है.
7th Pay Commission: इन लाखों कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, नवंबर से बढ़कर आएगी सैलरी