Narendra Modi Net Worth: पीएमओ द्वारा जारी पीएम मोदी की संपत्ति की दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के पास 31,450 रूपये कैश है. इसके अलावा उनके बैंक में 3,38,173 रूपये हैं. पीएम मोदी के पास 1,60,28,939 रूपये के फिक्स डिपॉजिट हैं जो गांधीनगर की एसबीआई ब्रांच में हैं. पीएम मोदी के पास 8,43,124 रूपये के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट हैं साथ ही 1,50,957 रूपये की एक इंशोरेंस पॉलिसी भी है. पीएम के पास 20 हजार रूपये का टैक्स इंफ्रा बॉन्ड भी है और 1.75 लाख रूपये की चल संपत्ति है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि पिछले एक साल यानी साल 2019 से 2020 के बीच पीएम मोदी की जमा पूंजी में 36 लाख रूपये की बढ़ोतरी हुई है वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की संपत्ति पिछले साल के मुकाबले बढ़ने की बजाय गिरी है. पीएमओ के मुताबिक 30 जून 2020 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल 2.85 करोड़ रूपये की संपत्ति है जो पिछले साल 2.49 लाख रूपये की थी. पीएम मोदी की संपत्ति में बढोतरी 3.3 लाख रूपये के बैंक डिपॉजिट और 33 लाख रूपये के निवेश पर मिले रिटर्न के चलते बढ़ी है.
पीएमओ द्वारा जारी पीएम मोदी की संपत्ति की दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के पास 31,450 रूपये कैश है. इसके अलावा उनके बैंक में 3,38,173 रूपये हैं. पीएम मोदी के पास 1,60,28,939 रूपये के फिक्स डिपॉजिट हैं जो गांधीनगर की एसबीआई ब्रांच में हैं.
पीएम मोदी के पास 8,43,124 रूपये के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट हैं साथ ही 1,50,957 रूपये की एक इंशोरेंस पॉलिसी भी है. पीएम के पास 20 हजार रूपये का टैक्स इंफ्रा बॉन्ड भी है और 1.75 लाख रूपये की चल संपत्ति है.
पीएम नरेंद्र मोदी पर किसी तरह का कोई लोन नहीं चल रहा और ना ही उनके नाम पर कोई गाड़ी है. पीएम मोदी के पास चार सोने की अंगूठियां हैं जिसका वजन करीब 45 ग्राम है जिसकी अनुमानित कीमत 1.5 लाख रूपये है. पीएम मोदी गांधीनगर में स्थित 3,531 स्क्वैयर फीट की एक जमीन के भी को ओनर हैं.
बात करें गृह मंत्री अमित शाह की तो उनके पास जून 2020 तक 28.63 करोड़ रूपये की संपत्ति थी. वहीं पिछले साल उनके पास कुल संपत्ति 32.3 करोड़ रूपये की थी. अमित शाह के पास 13.56 करोड़ की अचल संपत्ति है. इसके अलावा गृहमंत्री के पास 15,814 रूपये कैश हैं और 1.4 करोड़ रूपये बैंक में हैं. अमित शाह के पास 44 लाख रूपये की ज्वेलरी है साथ ही 2.79 लाख रूपये का एफडी है. बताया जा रहा है कि अमित शाह की संपत्ति में गिरावट मार्केट वेल्यू गिरने की वजह से आई है.
https://www.youtube.com/watch?v=U9k_OcBMGNg