पंजाब के संगरूर जिले में इंसानियत को जिंदा रखने वाला मामला सामने आया है. यहां गणपति विसर्जन के दौरान डूब रहे 8 लड़कों को दो पंजाबी युवक ने धार्मिक बंदिशों की परवाह ना करते हुए अपनी पगड़ियों की सहायता से उनकी जान बचाई.
संगरूर. पंजाब के संगरूर जिले में इंसानियत को जिंदा रखने वाला मामला सामने आया है. यहां गणपति विसर्जन के दौरान डूब रहे 8 लड़कों को दो पंजाबी युवक ने धार्मिक बंदिशों की परवाह ना करते हुए अपनी पगड़ियों की सहायता से उनकी जान बचाई.
सुनाम गांव में सुलर घाट पर नहर में शुक्रवार को लोग गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से कुछ युवक नहर में गिर गए और वे डूबते लोगों को देखकर सिख युवकों ने पहले रस्सी से उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन यह कोशिश नाकाफी साबित होने के बाद उन्होंने अपनी पगड़ी उतारकर उसका रस्सी की तरह प्रयोग किया और डूब रहे 8 लोगों की जान बचाई.
घटना का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो जाने के बाद घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची. युवकों की बहादुरी की चर्चा सारे शहर में हो रही है. वहीं बचाए गए लोग भी सिख नौजवानों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.