Vivo V20 SE Launched: वीवो V20 SE ट्रिपर कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo V20 SE Launched: वीवो की V20 सीरीज में एक और नया डिवाइस Vivo V20 SE शामिल हो गया है. इस फोन को Vivo V20 और V20 Pro के बाद अफॉर्डेबल मॉडल के तौर पर आज लॉन्च किया गया है. V20 SE को मलेशिया में 1,199 MYR (करीब 21,300 रुपये) के प्राइस टैग पर लेकर आई है. यह कीमत डिवाइस के इकलौते 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है.

Advertisement
Vivo V20 SE Launched: वीवो V20 SE ट्रिपर कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Aanchal Pandey

  • September 24, 2020 10:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Vivo V20 SE Launched: टेक कंपनी वीवो की V20 सीरीज में एक और नया डिवाइस Vivo V20 SE शामिल हो गया है. इस फोन को Vivo V20 और V20 Pro के बाद अफॉर्डेबल मॉडल के तौर पर आज लॉन्च किया गया है. कंपनी नई Vivo V20 सीरीज इसी हफ्ते लेकर आई है और इस अब नया SE मॉडल दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है. फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. यह 33W फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है और 3D डिजाइन बैक के साथ आता है.

कंपनी नए V20 SE को मलेशिया में 1,199 MYR (करीब 21,300 रुपये) के प्राइस टैग पर लेकर आई है. यह कीमत डिवाइस के इकलौते 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है. वीवो का नया फोन ग्रेविटी ब्लैक और ऑक्सीजन ब्लू कलर ऑप्शंस में आता है और अभी केवल मलेशिया के मार्केट में खरीदा जा सकता है. यह डिवाइस Lazada Malaysia वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है.

स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल्स रेजॉलूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है. दमदार परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है. ऐंड्रॉयड 10 के साथ आने वाले इस फोन में कंपनी का कस्टम Funtouch OS 11 दिया गया है.

बात कैमरा सेटअप की करें तो फोन के रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही मॉड्यूल में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस बोकेह इफेक्ट देने के लिए शामिल किया गया है. सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन की 4100mAh बैटरी 33W फ्लैशचार्ज सपॉर्ट के साथ आती है.

Nokia C3 Smartphone Launched: नोकिया C3 भारत में लॉन्च, 1 साल की रिपलेंसमेंट की गारंटी, जानें कीमत और फीचर्स

OPPP F17 Pro Launched: Oppo का सबसे पतला स्मार्टफोन F17 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Tags

Advertisement