Manish Sisodia Corona Positive: सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु की दर संभवत: विश्व में सबसे कम है. उन्होंने कहा कि चिंता मामलों की संख्या की नहीं, वायरस से होने वाली मौतों की संख्या की होनी चाहिए जिसपर दिल्ली वालों ने फतह हासिल कर ली है. दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र के सीएम केजरीवाल ने कहा 'वर्तमान में दिल्ली में सबसे अधिक कोविड-19 जांच की जा रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा ‘हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है. फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है और मैं पूरी तरह ठीक हूं. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा.’ गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि अच्छी बात ये है कि दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत के मामले में तेजी से गिरावट आई है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु की दर संभवत: विश्व में सबसे कम है. उन्होंने कहा कि चिंता मामलों की संख्या की नहीं, वायरस से होने वाली मौतों की संख्या की होनी चाहिए जिसपर दिल्ली वालों ने फतह हासिल कर ली है. दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र के सीएम केजरीवाल ने कहा ‘वर्तमान में दिल्ली में सबसे अधिक कोविड-19 जांच की जा रही है. लगभग 21 लाख जांच के साथ अब तक दिल्ली की 11 प्रतिशत जनसंख्या की जांच की जा चुकी है चिंता वायरस से होने वाली मौतों की संख्या की होनी चाहिए, मामलों की संख्या की नहीं दिल्ली में मृत्यु दर पूरी दुनिया में शायद सबसे कम है.’
उन्होंने कहा, देशभर से लोग कोरोना वायरस के उपचार के लिए दिल्ली आ रहे हैं दिल्ली में अब तक अन्य राज्यों के कुल 5,264 लोगों का इलाज किया गया है यह एक मुश्किल समय है मानव इतिहास में कभी भी इस तरह की महामारी नहीं देखी गई है हमें मानव की भलाई के लिए काम करना है. केजरीवाल ने कहा कि देश का पहला प्लाज्मा बैंक दिल्ली में ‘इंस्टीट्यूट आफ लिवर एंड बिलीरी साइंसेस (आईएलबीएस) में खुला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक 1,965 मरीजों को प्लाज्मा दिया गया है. उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि 1,965 लोगों की जान बची है.
https://www.youtube.com/watch?v=yCuerp17IqU