Lockdown Over in Uttar Pradesh: यूपी में लॉकडाउन पूरी तरह खत्म, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए आर्थिक गतिविधियां तेज करने के निर्देश

Lockdown Over in Uttar Pradesh: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो राज्य में जो भी विकास की योजनाएं चल रही हैं उनमें तेजी लाएं. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ राज्य के आर्थिक विकास पर भी ध्यान देने की जरूरत है. नए आदेश के मुताबिक अब से कन्‍टेंनमेंट जोन को छोड़कर अन्‍य स्‍थानों पर सभी होटलों और रेस्‍टोरेंटों को शुरू कराने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement
Lockdown Over in Uttar Pradesh: यूपी में लॉकडाउन पूरी तरह खत्म, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए आर्थिक गतिविधियां तेज करने के निर्देश

Aanchal Pandey

  • September 8, 2020 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

लखनऊ: यूपी सरकार ने लॉकडाउन पूरी तरह खत्म कर दिया है. पिछले दिनों सरकार ने शनिवार-रविवार को राज्य में लगने वाले लॉकडाउन में से शनिवार को हटा दिया था और सिर्फ रविवार को लॉकडाउन लगता था लेकिन अब रविवार का लॉकडाउन भी खत्म कर दिया गया है. नए आदेशों के मुताबिक अब बाजारों की साप्‍ताहिक बंदी की पूर्व निर्धारित व्‍यवस्‍था ही लागू होगी. सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक बाजार खोला जा सकेंगे.

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो राज्य में जो भी विकास की योजनाएं चल रही हैं उनमें तेजी लाएं. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ राज्य के आर्थिक विकास पर भी ध्यान देने की जरूरत है. नए आदेश के मुताबिक अब से कन्‍टेंनमेंट जोन को छोड़कर अन्‍य स्‍थानों पर सभी होटलों और रेस्‍टोरेंटों को शुरू कराने का निर्देश दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों का कोविड-19 टेस्‍ट कराया जाए. कन्टेनमेंट जोन में सघन कान्टैक्ट ट्रेसिंग तथा हाउस टू हाउस सर्विलांस होगा

मुख्‍यमंत्री ने उत्‍तर प्रदेश में जीएसटी कलेक्‍शन बढ़ाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्‍होंने किसानों की मदद के लिए जीरो बजट खेती के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा मुख्‍यमंत्री निराश्रित और बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के तहत गौ आश्रय स्‍थलों से कुपोषित बच्‍चों के परिवार के लोगों को गाय उपलब्‍ध कराई जाए. उन्‍होंने नगर निकायों में अमृत योजना के कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों को पूर्णतया गड्ढामुक्‍त बनाने का निर्देश दिया.

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 39 लाख के पार, बुधवार को दर्ज हुए 83 हजार से ज्यादा मामले

WHO on Corona Unlock: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डब्ल्यूएचओ की चेतावनी, लॉकडाउन को तेजी से खोलना विनाशकारी

https://www.youtube.com/watch?v=i2r5YLcoInQ

Tags

Advertisement