IPL 2020 Schedule Released: IPL 2020 का शेड्यूल जारी, 19 सितंबर को आबूधाबी में भिडेंगे चेन्नई और मुंबई
IPL 2020 Schedule Released: IPL 2020 का शेड्यूल जारी, 19 सितंबर को आबूधाबी में भिडेंगे चेन्नई और मुंबई
IPL 2020 Schedule Released: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है. टूर्नामेंट का पहला मैच 19 सितंबर 2020 को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आबूधाबी में खेला जाएगा. इस बार एक दिन में 2 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल का 13वां सीजन पूरे 53 दिनों तक चलेगा.
September 6, 2020 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago
IPL 2020 Schedule Released: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) गवर्निंग काउंसिल ने IPL 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर 2020 से आबूधाबी में होगी. टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले सीजन की विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. इसके बाद रविवार 20 सितंबर को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा.
सोमवार 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दुबई में भिड़ेंगे. मंगलवार 22 सितंबर को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगे. दुबई में आईपीएल के सबसे ज्यादा 24 मैच खेले जाएंगे. अबु धाबी में 20 मैच और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे. IPL गवर्निंग काउंसिल ने हालांकि कहा है कि प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के आयोजन स्थलों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने लंबे इंतजार के बाद रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का कार्यक्रम जारी किया है. भारत में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के तीन स्थानों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में किया जाएगा. टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होकर 53 दिनों तक चलेगा. IPL फाइनल 10 नवंबर को होगा. इस बार IPL के 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले खेले जाएंगे.