Akshay Kumar Game App Fau G: PUBG की रिप्लेसमेंट में स्वदेशी गेम FAU- G लेकर आ रहे हैं अक्षय कुमार, भारत के वीर ट्रस्ट में जाएगी 20 फीसदी कमाई

Akshay Kumar Game App Fau G: गेम के बारे में अक्षय कुमार ने कहा कि भारत में युवाओं के लिए गेमिंग एंटरटेनमेंट का जरिया है और FAU- G गेम से उन्हें उम्मीद है कि हमारे युवा इसे खेलते हुए भारत के सैनिकों के बलिदान के बारे में जानेंगे और शहीदों के परिवार की मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हम सब इस गेम के जरिए पीएम मोदी की मुहीम में अपना सहयोग दे सकते हैं.

Advertisement
Akshay Kumar Game App Fau G: PUBG की रिप्लेसमेंट में स्वदेशी गेम FAU- G लेकर आ रहे हैं अक्षय कुमार, भारत के वीर ट्रस्ट में जाएगी 20 फीसदी कमाई

Aanchal Pandey

  • September 4, 2020 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली: बीते दिनों सरकार ने पापुलर चीनी गेम पबजी समेत 106 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद से ही चर्चा चल रही थी क्या कोई स्वदेशी गेम भारत में लॉन्च होगी जो पबजी के टक्कर की हो? इसका जवाब दो दिन बाद ही अभिनेता अक्षय कुमार ने दिया है. अक्षय कुमार ने आज एलान किया कि वो नया गेम लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है FAU-G. अक्षय कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर इस नए गेम की जानकारी दी है. अक्षय ने ट्वीट किया ‘पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करते हुए एक्शन गेम, फियरलेस एंड यूनाइटेड-गार्ड्स FAU-G को पेश करते हुए गर्व महसूस कर रहा है. मनोरंजन के अलावा, खिलाड़ी हमारे सैनिकों के बलिदानों के बारे में जानेंगे. इसके अलावा गेम से जो कमाई होगी उसका 20 प्रतिशत हिस्सा @BharatKeVeer ट्रस्ट में दान किया जाएगा.’ 

गेम के बारे में अक्षय कुमार ने कहा कि भारत में युवाओं के लिए गेमिंग एंटरटेनमेंट का जरिया है और FAU- G गेम से उन्हें उम्मीद है कि हमारे युवा इसे खेलते हुए भारत के सैनिकों के बलिदान के बारे में जानेंगे और शहीदों के परिवार की मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हम सब इस गेम के जरिए पीएम मोदी की मुहीम में अपना सहयोग दे सकते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह गेम अक्टूबर के अंत में लॉन्च हो सकता है, हालांकि ये अक्टूबर में कौन सी तारीख को लॉन्च होगा, इस बारे में फिलहाल कोई अप्डेट नहीं है. गौरतलब है कि जून के अंत में भारत सरकार ने चीन के खिलाफ आर्थिक मोर्चे पर कार्रवाई करते हुए 59 चाइनीज चीनी मोबाइल एप्स को बैन किया था. इन ऐप्स में टिकटॉक, शेयर इट, यूसी ब्राउजर, हेलो, विगो, जैसे ऐप शामिल थे. इसके बाद, अगले महीने में सरकार ने 47 और चीनी मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था और अब बुधवार को लिए गए फैसले से पहले सरकार 106 चीनी ऐप्स को बैन कर चुकी थी. 

India Ban Chinese Mobile Apps: PUBG समेत 118 ऐप्स बैन होने पर बौखलाया चीन, बड़ी कीमत चुकाने की दी धमकी

PUBG Mobile Club Open 2019: पब्जी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीतकर इंडोनेशियन टीम ने जीते 1.29 करोड़ रुपये, चीन दूसरे स्थान पर

Tags

Advertisement