Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 39 लाख के पार, बुधवार को दर्ज हुए 83 हजार से ज्यादा मामले

India Coronavirus Updates: भारत में एक तरफ कोरोना के मामले हर दिन एक लाख का आंकड़ा पार करने की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोल रही है. पिछले दो दिनों से लगातार कोरोना के मामले 80 हजार का आंकड़ा पार कर रहे हैं. 4 सितंबर तक देश में कोरोना के मामले 39 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. जिस रफ्तार से देश में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए जल्द ही देश में 50 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले होंगे. देश में अबतक कोरोना से 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है. 4 सितंबर को 1096 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

Advertisement
Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 39 लाख के पार, बुधवार को दर्ज हुए 83 हजार से ज्यादा मामले

Aanchal Pandey

  • September 4, 2020 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

India Coronavirus Updates: भारत में एक तरफ कोरोना के मामले हर दिन एक लाख का आंकड़ा पार करने की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोल रही है. पिछले दो दिनों से लगातार कोरोना के मामले 80 हजार का आंकड़ा पार कर रहे हैं. 4 सितंबर तक देश में कोरोना के मामले 39 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. जिस रफ्तार से देश में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए जल्द ही देश में 50 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले होंगे. देश में अबतक कोरोना से 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है. 4 सितंबर को 1096 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या भी बाकी देशों के मुकाबले अच्छी है. भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 77.14 प्रतिशत चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 66,659 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. देश में अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 30,37,151 है. वहीं, कुल मामलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 21.11% फीसदी यानी 8,31,124 है. फिलहाल कोरोना का डेथ रेट 1.73% चल रहा है जो कोरोना प्रभावित बाकी देशों के मुकाबले काफी कम है. कोरोना के नए आंकड़ो के मुताबिक फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 7.12% चल रहा है, यानी कि जितनी भी कोरोना की टेस्टिंग हो रही है, उनमें से 7.12 फीसदी केस पॉजिटिव आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 11,69,765 टेस्ट हुए हैं और अब तक देश में कुल मिलाकर 4,66,79,145 टेस्ट हो चुके हैं.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना की चपेट में आने वालों की तादाद एक लाख पहुंचने में 110 दिन का समय लगा था, लेकिन उसके बाद गति बढ़ती चली गई, और अब देश में एक लाख केस सिर्फ एक-दो दिन में जुड़ते जा रहे हैं. जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ बढ़ रहे हैं उसे देखते आने वाले दिनों में हर दिन कोरोना के एक लाख मामले सामने आने की उम्मीद है.

Delhi Metro Guidelines: सोमवार से दिल्ली में शुरू रही है मेट्रो सेवाएं, यात्रियों को रखना होगा इन खास बातों का ध्यान

7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों पर पड़ी कोरोना की मार, 7th पे के तहत हुई सैलरी में कटौती

Tags

Advertisement