Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी है. प्रणब मुखर्जी 10 अगस्त को ब्रेन में क्लॉट का ऑपरेशन करवाने दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हुए थे. बाद में उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई थी.
नई दिल्ली: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. रविवार से उनकी हालत में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. ब्रेन सर्जरी के बाद से प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी. आर्मी हॉस्पिटल से जारी प्रणब मुखर्जी की हेल्थ बुलेटिन में कहा गया था कि प्रणब मुखर्जी को फेफड़ों में सक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक आ रहे हैं और वो डीप कोमा में हैं. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा हुआ है.
84 साल के प्रणब मुखर्जी 10 अगस्त को आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे जहां उनके दिमाग की सर्जरी कर क्लॉट निकाला गया था. इस दौरान उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था जो पॉजीटिव आया था. प्रणब मुखर्जी की सेहत पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार नजर बनाए हुए है. प्रणब मुखर्जी फेफड़ों और किडनी में भी संक्रमण है जिसकी वजह से वो रिकवर नहीं कर पा रहे हैं.
कोरोना पॉजीटिव आने के बाद प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा था कि एक अलग बीमारी के इलाज के लिए हॉस्पिटल जाने के बाद मुझे पता चला है कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं. मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो पिछले हफ्ते मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर खुद का कोरोना टेस्ट करवा लें.
Pranab Mukherjee Health Update: